/mayapuri/media/post_banners/d7c098cdb77b2bf3ef768f56b0fb9a7019c189f6570262c1ff651b151ea7ac1f.png)
Gufi Paintal Death: ‘महाभारत’ (Mahabharat) सीरियल में शकुनि मामा (Shakuni Mama) का किरदार निभाकर बेहद फेमस हुए गूफी पेंटल (Gufi Paintal Dies) का आज 5 मई 2023 को निधन हो गया हैं. वहीं गूफी पेंटल काफी समय से बिमार (Gufi Paintal Died) चल रहे थे जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था.
गूफी पेंटल के बेटे ने की उनके निधन की पुष्टि
/mayapuri/media/post_attachments/12e3610ebcf7ab7d7d9b44ceee7af73de4873e74c1c99446bf94a8597994a018.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5c1e251c37fb98f8c5f5e0c4403507d70e350f00dbd01ac002630695f46712c1.jpg)
गूफी पेंटल (Gufi Paintal)के बेटे हैरी पेंटल ने उनके निधन की घोषणा करते हुए एक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “गहरे दुख के साथ हम अपने पिता मिस्टर गुफी पेंटल (शकुनि मामा) के निधन की सूचना देते हैं. आज सुबह परिवार के बीच उनका निधन हो गया”. बता दें गुफी पेंटल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कथित तौर पर उनकी हालत गंभीर थी. उनकी प्रतिभा सिर्फ अभिनय तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने एक टेलीविजन निर्देशक के रूप में भी काम किया है.
कई फिल्मों में गूफी पेंटल ने किया था काम
/mayapuri/media/post_attachments/39a149649d0ae4661b1aa55d8364dfdd6b7ac03336a140c6f9112b515fc11ebc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b93896a3100b54965017c162da2e19080baf9d8b35d06065626714ce37f71b1c.jpg)
गूफी पेंटल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. वहीं, वह टीवी सीरियल्स में भी नजर आए. हालांकि उन्हें घर-घर में पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाकर मिली थी. यह किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है. बता दें कि गूफी एक्टर बनने से पहले इंजीनियर थे.
/mayapuri/media/post_attachments/1e8db85be2f24143bc99d3e81bdc356ffe2a364efc2e3a7b17951735d985fb24.png)
/mayapuri/media/post_attachments/407a7c4aa917784ed4fcd29bbe50dc5c122331e6ffb2d792d0c07c9e5208183e.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)