Advertisment

फ़िल्म गुलमोहर की कायल हुई निर्देशिका मीरा नायर!

author-image
By Jyothi Venkatesh
New Update
फ़िल्म गुलमोहर की कायल हुई निर्देशिका मीरा नायर!

पारिवारिक रिश्तों, भावनात्मक पहलुओं और सामूहिक परिवार में जी रहे, अपनो की मनोस्थिति का चलचित्रण बड़ी ही खूबसूरती से दिखाती फ़िल्म गुलमोहर के ट्रेलर को लोगों की मनचाही वाहवाही मिल रही हैं.आपको बता दे कि फ़िल्म अपनी कहानी और स्टार कास्ट को लेकर रिलीज के पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी हैं. और अब मशहूर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निर्देशिका मीरा नायर भी गुलमोहर की तारीफ करते-करते नही थक रही हैं. 

गुलमोहर के बारे में बताते हुए, मीरा नायर ने कहा, “पहली बार जब मैंने गुलमोहर को रफ कट में देखा, तो ये मेरे दिल को छू गया, इस फ़िल्म ने मेरे अंदर की एक भावना को झकझोर दिया. इस फ़िल्म का एक अपना अलग मूड है. इसमें वातावरण की एक शक्तिशाली भावना है और उन लोगों की फीलिंग हैं जो महसूस करते हैं कि जिंदगी आगे कैसे काम करती हैं साथ ही जो जीवन में पड़ रहे चोटों को महसूस करते हुए ,आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं.  जिस तरीके से कल्पना के माध्यम से फ़िल्म की कहानी लिखी गयी,मुझे बेहद पसंद आई हैं. प्रत्येक चरित्र का ताना-बाना बड़ी की खूबसूरती से बुना गया हैं. 

अपने शागिर्द और प्रोड्यूसर पार्टनर राहुल चित्तेला की तारीफ करते हुए वो आगे कहती है कि, “राहुल ने मेरे साथ बहुत काम किया हुआ है. मैं उनकी प्रतिभा को भलीभांति जानती हूं उनके अंदर के टैलेंट को मैंने बहुत करीब से देखा हैं.मुझे पूरा विश्वास हैं कि जिस तरह की फिल्म उन्होंने बनाई हैं ,लोगों के दिलों को छू लेगी. राहुल की ये फिल्म ऐसे अनसुलझे पारिवारिक भावनाओं को जोड़ेगी जिनकी आकांक्षाएं, उनकी खुशियों से बड़ी हैं. जिनकी सोच, रिश्तों में दीवारें बनती हैं और दुख का कारण बनती हैं. ऐसे में गुलमोहर को देखना एक खूबसूरत अनुभव होगा. "

मीरा नायर और राहुल चित्तेला का साथ काफी पुराना हैं. राहुल ने मीरा को उनके करीबी सहयोगी के रूप में कई फिल्मों में सहायता की है, जिसमें प्रशंसित फंडामेंटलिस्ट भी शामिल है.  मीरा एक फिल्म निर्माता के रूप में राहुल के जुनून, समझ और दृढ़ता को समझती हैं.  वो कहती हैं कि, “राहुल खुद को जानते है कि उन्हें क्या विषय आकर्षित करता हैं. क्या उन्हें प्रेरित करता है, और क्या उसे जाने नहीं देता. उन्हें इस बात का ज़बरदस्त बोध है कि उन्हें क्या चाहिए और क्या नही.  वह काफी विनम्र है, लोगों की राय सुनते है,  और फिर वह केवल वही करते हैं  जो उनके लिए और फ़िल्म के लिए बेहतर है. इस तरह की स्पष्टता और दूरदर्शिता ही राहुल को एक अच्छा फिल्मकार बनाती है.”

मीरा नायर गुलमोहर की बात करते हुए आगे कहती हैं,"मैं गुलमोहर की शुरुआत से ही उसका हिस्सा रही हु, शुरुआती स्क्रिप्ट से लेकर पहले रफ कट तक.  मैं सेट पर कई बार गयी, यह देखकर कि राहुल ने एक असाधारण कलाकारों की एक एंटिटी साथ रखी है, जिसे उन्होंने बड़ी अंतर्दृष्टि और पूर्णता के साथ किया है."

राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित और राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखित फ़िल्म गुलमोहर 3 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी जिमसें शर्मिला टैगोर,मनोज बाजपेयी,अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, और सिमरन मुख्य किरदार में हैं.

Advertisment
Latest Stories