Gulzar Saab क्यों बना रहे थें तमिल या मलयालम सीखने की योजना?

author-image
By Asna Zaidi
Gulzar planning to learn Tamil or Malayalam Reason revealed
New Update

Gulzar planning to learn Tamil or Malayalam: निर्माता, निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam),  एआर रहमान (AR Rahman) और गुलज़ार साहब (Gulzar Saab) एक ड्रीम टीम हैं जिन्होंने मिलकर दिल से, गुरु और रावण जैसी फिल्में बनाई हैं. वहीं उनके  अगले सहयोग को बनाने में 13 साल लग गए और तीनों मणिरत्नम की महाकाव्य पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) सीरीज के लिए फिर से एक साथ आए. बता दें साउथ इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में PS2 का एंथम सॉन्ग रिलीज हुआ था जिसमें मशहूर सिंगर एआर रहमान ने अपनी आवाज दी है. इस एंथम सॉन्ग को एआर रहमान के अलावा अरिजीत सिंह और बेनी दयाल ने भी अपनी शानदार आवाज से सजाया है. खास बात यह है कि इस गाने को गुलजार साहब ने लिखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं मणिरत्नम के साथ काम करने के लिए गुलजार साहब तमिल और मलयालम सीखना चाहते थे.

इस वजह से तमिल और मलयालम सीखना चाहते थे गुलजार साहब (Gulzar planning to learn Tamil or Malayalam)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन 2 के लिए फिर से मणिरत्नम के साथ सहयोग करने के बारे में बात करते हुए गुलज़ार साहब ने मुस्कुराते कहा, “अभी ही नहीं, मैं उनसे उन सभी 13 सालों से पूछ रहा हूे, मुझे फिर से कब छुट्टी मिलेगी? मुझे दोबारा मौका कब मिलेगा? यहां तक कि मैंने रहमान से पूछा कि क्या उन्होंने कोई हिंदी काम करना बंद कर दिया है तो मुझे तमिल और मलयालम सीखना होगा. नहीं तो फिर से टीम बनाने का कोई और तरीका नहीं है.

गुलजार साहब ने ए आर रहमान की बातों का हसते हुए दिया जवाब

इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए, ए आर रहमान ने कहा कि जब वे तीनों मिलते हैं, तो मणिरत्नम और रहमान यह सुनिश्चित करते हैं कि गुलज़ार साहब अपनी कुछ प्रतिष्ठित कविता और गीत सुनाएं क्योंकि वे उनकी आवाज़ से प्यार करते हैं. इस पर गुलज़ार साहब ने जवाब देते हुए कबा कि, "सबसे अच्छी बात यह है कि मैं पूरी तरह से जानते हुए भी हिंदी में बात करता रहता हूं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आएगा और जब तक वे हिंदी समझने लगते हैं, मैं पंजाबी में बात करना शुरू कर देता हूं". वहीं पोन्नियिन सेल्वन का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएंगी.

#bollywood news #Aishwarya Rai #bollywood #Entertainment News #Gulzar #hindi movies news #vikram #Mani Ratnam #south cinema #Ponniyin Selvan #rahman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe