World Cup 2023 भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल Cricket Match में बजाया जाएगा गुलज़ार साहब का सॉन्ग 'बढ़ते चलो'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
World Cup 2023 भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल Cricket Match में बजाया जाएगा गुलज़ार साहब का सॉन्ग 'बढ़ते चलो'

विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सैम बहादुर' काफी समय से चर्चा में हैं. इस बीच फिल्म का पहला सॉन्ग 'बढ़ते चलो' मेकर्स ने रिलीज किया था. इस सॉन्ग 'बढ़ते चलो' के बोल गुलजार ने लिखे हैं. ये गाना आपके रोम-रोम में देशभक्ति का जज्बा जगा देगा. इन सबके बीच अब सॉन्ग से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि गुलजार साहब के सॉन्ग 'बढ़ते चलो' को भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के दौरान बजाया जाएगा. 

गुलजार साहब द्वारा लिखें गए एक- एक बोल आपके अंदर भर देंगे देशभक्ति की भावना

?si=94zlmv_zkW7b-PyU

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'सैम बहादुर' का पहला सॉन्ग 13 नवंबर 2023 को मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया था. इस सॉन्ग 'बढ़ते चलो' को शंकर महादेवन, विशाल ददलानी और दिव्या कुमार ने गाया है. वहीं गाने के बोल गुलजार साहब ने लिखे हैं. गुलजार साहब द्वारा लिखें गए एक-एक बोल दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं और उनमें देशभक्ति की भावना भर रहे हैं. यह गाना जवानों और देशवासियों के दिलों में जोश भर देने वाला है. गाने के रिलीज होने के बाद से ही इसे फैन्स से खूब सराहना मिल रही है. 

गुलजार साहब के इस सॉन्ग ने दर्शकों पर छोड़ी अमिट छाप

यह सॉन्ग न केवल युद्ध के नारे के सार को दर्शाता है, बल्कि उन गुमनाम नायकों को भी श्रद्धांजलि देता है जो देश की रक्षा का अभिन्न अंग हैं. गुलज़ार साहब की काव्य प्रतिभा और सैनिकों की वास्तविक उपस्थिति का संयोजन इस महत्वपूर्ण क्रिकेट आयोजन के दौरान दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ते हुए, इस गान को एक शक्तिशाली और भावपूर्ण श्रद्धांजलि बनाने का वादा करता है. गाने का वीडियो मानेकशॉ के नेतृत्व को दर्शाता है और पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सेना की अवज्ञा को दर्शाता है.

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'सैम बहादुर'

Cricket World Cup 2023 Anthem Song : ICC ने क्रिकेट विश्व कप का एंथम 'दिल जश्न बोले' किया रिलीज, रणवीर सिंह ने मचाया धमाल

'सैम बहादुर' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका मुकाबला 'एनिमल' से होगा.इसमें सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगी. फातिमा सना शेख भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं.फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है. 'राजी' के बाद मेघना और विक्की की यह दूसरी फिल्म है.

Suniel Shetty ने अपने क्रिकेटर दामाद KL Rahul की विश्व कप 2023 शानदार वापसी पारी पर बरसाया प्यार

Latest Stories