/mayapuri/media/post_banners/9524e1835c3b8fa413b503e6731231717437eac3bee80a21cbc708fbbf9edee9.jpg)
प्रतिभाशाली अभिनेता गुरमीत​ ​दक्षिण अफ्रीका में ​प्रोमोशनल​​ काम ​से गए थे लेकिन अपने खाली समय में ​उन्होंने ​अपने बचपन के सपने को ​पूरा किया पर्याप्त नहीं ​होते हुए भी​, गुरमीत ने वहां ​गन शूटिंग सीखी।​ ​सूत्रों का कहना है, 'हेलीकॉप्टर उड़ाने का गुरमीत का बचपन का सपना रहा है। इसलिए उन्होंने डरबन में एक प्रशिक्षण केंद्र में उड़ान भरने की बुनियादी बातों को सीखा, साथ ही गन शूटिंग भी सीखी। गुरमीत साऊथ अफ्रीका कुछ काम से गए थे लेकिन वे वहा कुछ समय रुक कर उड़ान प्रशिक्षण लेने का फैसला किया। ​
Gurmeet Choudharyगुरमीत कहते है ' ​अफ्रीका की यह यात्रा कई तरह से मेरे लिए खास थी, मुझे एडवेंचर पसंद है, इसलिए यह कह सकते है की अफ्रीका सही जगह है (मेरे लिए) आखिरकर मैंने अपनी एक ख्वाहिश पूरी की। मैं हमेशा से एक हेलिकॉप्टर उड़ाना सीखना चाहता था, मैं सेना की पृष्ठभूमि से हूं और हमेशा हेलीकाप्टर उड़ाने की मूल बातें सीखना चाहता था, आखिर में इसे सीखने में सफल हुआ हूँ।'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)