/mayapuri/media/post_banners/27273b3996863a6c6a4fb6755e530d49b2e6d5f26c8934e6bfe41bc974a05228.jpg)
हनुमान चालीसा की चर्चा जैसे थमने का नाम ही नही ले रही है. दुनिया के कई देशों में आजकल भारत मे उठे सनातन धर्म की बहस को लेकर चर्चा चल पड़ी है. इधर उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की चर्चा है तो समिट हनुमान चालीसा की चर्चा से कैसे दूर रह सकती है! समिट में शामिल होने आए सूरीनाम के प्रतिनिधि राज मोहन, जो एक डच गायक और लेखक हैं इन्होंने बताया कि वह अपने देश मे हनुमान चालीसा का रॉक वर्शन रेकोर्ड किये हैं जिसका विमोचन दुबई में होने वाला है. राज मोहन भोजपुरी के गाने भी गाए हैं.उनका कहना है कि रॉक हनुमान चालीसा से जो भी कमाई होगी उससे वह उत्तर प्रदेश में ग्रीन बैटरी की फैक्ट्री लगाएंगे. इसी तरह दुबई , चाइना, यूएस और यूके में भी ग्रीन बैटरी की फैक्ट्री लगाने की वह योजना रखते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e341039a1df8bffd6fcaf78c188ffdda69afa9dbd3fbb881a16fcdfc10d077f1.jpg)
रॉक शैली में गाई गई उनकी हनुमान चालीसा में उनके शिष्य और सहयोगी रैपर मानव डी का भी साथ है जो हनुमान चालीसा की चौपाइयों और दोहों के बीच बीच मे रैप डालने का काम किए हैं. चालीसा की चौपाइयां, दोहे, छंद को राज मोहन ने अपना स्वर दिया है. साल 2005 में राज मोहन ने सूरीनामी-भोजपुरी में गीत और गजल का एक नया क्रिएशन किया था गजल 'कान्तरिकी' के नाम से.राजमोहन का परिवार पांच पीढ़ी से सूरीनाम में है.उनके पूर्वज बहुत पहले भारत मे बस्ती जिले से सूरीनाम गए थे. वे अंग्रेजों के समय रोजी रोटी कमाने विदेश गए थे तो वहीं के होकर रह गए थे.
/mayapuri/media/post_attachments/597697de5fcbd3a87bbfba2998975ad5dbe4cc916b5af57db9a28a9ca74ed076.jpeg)
राज मोहन भारत मे अपने मूल की सोच से जुड़े लोगों के लिए कार्य करने में बहुत बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.हनुमान चालीसा पर काम करना उनकी उसी सोच के फलस्वरूप है.रॉक हनुमान चालीसा को अप्रैल में हनुमान जयंती के दिन रिलीज किया जाएगा.
रॉक हनुमान चालीसा के इस नए वर्शन का 108 पाठ भी जगह जगह आयोजित किया जाएगा. यानी- अब देश मे नई शैली में हनुमान मंदिरों पर हनुमान चालीसा गाती हुई सुनाई दे तो हैरान नही होइएगा. हो सकता है भविष्य में पर्दे पर भी हनुमान चालीसा रॉक स्टाइल में गाई जाती हुई सुनाई दे ! वैसे भी आजकल बॉलीवुड में रिमिक्स का फैशन है. हनुमान चालीसा का रीमिक्स तो सचममुच सुनने लायक होगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)