हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष: एक हनुमान चालीसा जो रॉक शैली में गाई गयी है!

हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष: एक हनुमान चालीसा जो रॉक शैली में गाई गयी है!
New Update

अब हनुमान प्राकट्य दिवस मनाए जाने को लेकर टीवी चैनलों पर कोहराम का माहौल है! पिछले कुछ समय से राजनीति के राडार पर हनुमान जी हैं. रामनवमी के बाद हनुमान प्राकट्य दिवस की चर्चा ने जोर पकड़ा है. दुनिया के कई देशों में आजकल भारत मे उठे सनातन धर्म की बहस को लेकर भी चर्चा चल रही है. ऐसेमें सिनेमा प्रेमी और संगीत प्रेमी गायक और संगीतकार हनुमान जी पर भजन पेश करने से कैसे दूर रह सकते हैं? बाजार में और सोशल मीडिया पर नए नए हनुमान भजन बज रहे हैं. हैं. इन भजनों मे हनुमान चालीसा का बजाया जाना मुख्य है.

https://www.instagram.com/reel/Cqr1VFSO59j/?igshid=YmMyMTA2M2Y%3D

पिछले दिनों ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की चर्चा में शामिल होने भारत आए सूरीनाम के प्रतिनिधि राज मोहन, जो एक डच गायक और लेखक हैं इन्होंने बताया कि वह अपने देश मे हनुमान चालीसा का रॉक वर्शन रिकाॅर्ड किये हैं. जिसका विमोचन दुबई में होने वाला है. राज मोहन भोजपुरी के गाने भी गाते हैं. उनका कहना है कि रॉक हनुमान चालीसा से जो भी कमाई होगी उससे वह उत्तर प्रदेश में ग्रीन बैटरी की फैक्ट्री लगाएंगे. इसी तरह दुबई, चाइना, यूएस और यूके में भी ग्रीन बैटरी की फैक्ट्री लगाने की वह योजना रखते हैं.

रॉक शैली में गाई गई उनकी हनुमान चालीसा में रैपर मानव डी ने हनुमान चालीसा की चैपाइयों और दोहों के बीच बीच मे रैप डालने का काम किए हैं. चालीसा की चैपाइयां, दोहे, छंद को राज मोहन ने अपना स्वर दिया है. साल 2005 में राज मोहन ने सूरीनामी-भोजपुरी में गीत और गजल का एक नया क्रिएशन किया था गजल ‘कान्तरिकी’ के नाम से. राजमोहन का परिवार पांच पीढ़ी से सूरीनाम में है. उनके पूर्वज बहुत पहले भारत मे बस्ती जिले से सूरीनाम गए थे. वे अंग्रेजों के समय रोजी रोटी कमाने विदेश गए थे तो वहीं के होकर रह गए थे.

राज मोहन भारत मे अपने मूल की सोच से जुड़े लोगों के लिए कार्य करने में  बहुत बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. हनुमान चालीसा पर काम करना उनकी उसी सोच के फलस्वरूप है. रॉक हनुमान चालीसा हनुमान जयंती के दिन से दर्शक सुन सकेंगे.

‘रॉक हनुमान चालीसा’ के नए नए रूपों में रॉक वर्सन का एक अलग लुत्फ है जिसका 108 पाठ भी जगह जगह कराए जाने की योजना है. कुछ दिनों में देश मे नई शैली में हनुमान मंदिरों पर हनुमान- चालीसा गाती हुई सुनाई दे भक्त जन हैरान मत होइएगा. बहुत संभव है भविष्य में पर्दे पर भी हनुमान चालीसा रॉक स्टाइल में गाई जाती हुई सुनाई देने लगे. बॉलीवुड के कई रैपर और गायक इस दिशा में काम करने में लगे हुए हैं. वैसे भी आजकल  हिंदी फिल्मों में रिमिक्स गानों का फैशन है. हनुमान चालीसा का रॉक वर्सन तो सचममुच सुनने लायक होगा.

जय जय हनुमान गोसाई!!

#Hanuman Jayanti #Hanuman Jayanti Special
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe