बर्थडे स्पेशल : ऐश्वर्या से पहले करिश्मा से होने वाली थी अभिषेक की शादी लेकिन... By Sulena Majumdar Arora 04 Feb 2018 | एडिट 04 Feb 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर लाजवाब कद-काठी और बेहतरीन प्रतिभा होने, तथा कई फिल्मों में अभूतपूर्व अभिनय करने के बावजूद अभिषेक बच्चन को शायद अन्य समकालीन नायकों से थोड़ा ज्यादा संघर्ष इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि उनसे दर्शक जरूरत से ज्यादा की उम्मीद करने लगते हैं। क्यों? क्योंकि वे अमिताभ बच्चन जैसे अभिनय के शहंशाह तथा जया भादुड़ी जैसी बेहतरीन, क्लास एक्ट्रेस के पुत्र हैं। बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए जहां अन्य नायकों को एक नहीं, कई मौके मिलते हैं, वहीं अभिषेक को जैसे मैग्निफाइंग ग्लास से हर बार गुजरना पड़ता है। हर बार उन्हें तौला जाता है। हर बार तुलना की जद्दोजहद से गुजरना पड़ता है। मजे की बात यह है कि जब वे बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाते हैं तो लोग कहते हैं, ‘‘इतने महान कलाकारों के पुत्र हैं इसलिए यह उनके लिए कौन सी बड़ी बात है’’ और अगर जरा सी कमी रह गई तो लोग कहते हैं, ‘‘हाय राम, इतने महान कलाकारों के पुत्र हैं और उनकी तुलना में इतने कमतर रह गए?’’ यानी दोधारी तलवार पर चलते हुए अभिषेक बच्चन अपना अभिनय करियर को संभाले हुए हैं। उनके बर्थडे (5 फरवरी) पर, उन्हें मायापुरी की तरफ से ढ़ेरों शुभकामनाओं के साथ प्रस्तुत है अभिषेक के बारे में जानी अनजानी कुछ बातें :- अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को हुआ। उनके पिता भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज सुपरस्टार- एक्टर अमिताभ बच्चन तथा माता भारतीय सिनेमा की अपूर्व अभिनेत्री जया बच्चन (भादुड़ी) है। अभिषेक के दादाजी स्व. हरिवंश राय बच्चन, हिंदी नई कविता साहित्य मूवमेंट के विश्व प्रसिद्ध कवि तथा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे और उनकी दादी स्वर्गीय तेजी बच्चन एक सोशल एक्टिविस्ट थी। उनके खानदान का ओरिजिनल सरनेम श्रीवास्तव है जब कि ‘बच्चन’ अभिषेक के दादा जी द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला ‘पेन नेम’ रहा है। अभिषेक के दादाजी उत्तर प्रदेश के संभ्रांत कायस्थ परिवार के थे तो दादी जी संभ्रांत पंजाबी परिवार की थी, जिनका परिवार पार्टीशन के पश्चात फैसलाबाद आकर बस गए थे। अभिषेक की माता जया भादुड़ी बच्चन, संभ्रांत बंगाली परिवार की है जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर बंगाली तथा हिंदी फिल्मों में एक अमिट छाप छोड़ी है। अभिषेक की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सरी स्कूल, स्कॉटिंग स्कूल तथा नई दिल्ली के मॉडल स्कूल में हुई। आगे की पढ़ाई उन्होंने स्विटरजरलैंड के एगलॉन कॉलेज तथा बोस्टन यूनिवर्सिटी से की और वापस मुंबई लौटकर फिल्मों की ओर रुख किया। 2000 में पहली बार उन्होंने जेपी दत्ता कृत फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में बतौर नायक डेब्यू किया, हालाँकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई डंका नहीं बजाया लेकिन अभिषेक के परफॉर्मेंस की आलोचकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा हुई और सबने कहा कि अभिषेक ने अपने खानदान का नाम रोशन किया। उसके पश्चात उन्होंने कई फिल्में की लेकिन वो फिल्में बस ठीक ठाक चली। 2003 में सूरज बड़जात्या कृत रोमांटिक फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में उन्हें उनकी परफॉर्मेंस की सही पहचान मिली और पहली बार वे फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नामांकित हुए। 2004 में मणिरत्नम कृत फिल्म ‘युवा’ में लाजवाब अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड आखिर मिल ही गया। इसके पश्चात 2004 से 2009 के बीच उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया, जैसे ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर ‘धूम’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘नाच’, ‘बंटी और बबली’ (‘बंटी और बबली’ उस वर्ष की सेकेंड हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्म साबित हुई थी फिल्म में पहली बार अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर किया), इस फिल्म के बाद अभिषेक ने रामगोपाल वर्मा कृत फिल्म ‘सरकार’ में फिर से अपने पिता के साथ काम किया और दर्शकों का दिल अपने परफॉर्मेंस से जीत लिया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल हुआ। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘ब्लफ मास्टर’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ (बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स), उमराव जान (ऐश्वर्या के साथ), ‘धूम 2’ (ब्लॉकबस्टर हिट) में काम किया। 2007 में कथित रूप से धीरूभाई अंबानी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गुरु’ में अभिषेक के परफॉर्मेंस और अभिनय शक्ति की एक बार फिर जमकर तारीफ हुई और यह फिल्म खूब चर्चित हुई। इसके पश्चात उन्होंने फिल्म ‘झूम बराबर झूम’, ‘लागा चुनरी में दाग’ और फिल्म ‘सरकार राज’ (फिर से अमिताभ बच्चन के साथ) में काम किया। ‘सरकार राज’ की अपार सफलता ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला खड़ा किया। उनकी आगे की फिल्में- ‘द्रोणा’ तथा ‘दोस्ताना’ में से ‘दोस्ताना’ काफी सफल रही। 2009 में उन्होंने फिल्म ‘दिल्ली-6’ में काम किया जो नर्म चली। उसी वर्ष उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म ‘पा’ में अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। इस फिल्म के निर्माता के रूप में उन्हें ‘बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल हुआ। उसके पश्चात उनकी फिल्में ‘रावण’, ‘खेलें हम जी जान से’, ‘गेम प्लेयर्स’, ‘दम मारो दम’ में से सिर्फ ‘दम मारो दम’ ही अच्छी चली। 2012 में रोहित शेट्टी कृत उनकी फिल्म ‘बोल बचन बॉक्स ऑफिस में हिट हुई, इसके लिए उन्हें स्क्रीन तथा आईफा अवॉर्ड भी हासिल हुआ। तत्पश्चात फिल्म ‘धूम 3’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘ऑल इज वेल’, ‘हाउसफुल 3’ बहुत अच्छी चली। जल्द ही वे ऐश्वर्य के साथ संजय लीला भंसाली कृत उनकी अगली फिल्म ( साहिर लुधियानवी बायोपिक) में काम करने की खबरें आ रही है। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्में हैः- सनक, लेफ्टी, धूम फोर, बच्चन सिंह, हेरा फेरी, गुलाब जामुन, मनमर्जियां, हैप्पी एनिवर्सरी, दोस्ताना 2 वगैरह। अभिषेक ने ‘प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइज टीम जयपुर पिंक पैंथर’ खरीदने के साथ साथ इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम चेन्नई के भी सह-खरीदार बने। 2014 में जयपुर पिंक पैंथर ने फर्स्ट एवर चैंपियनशिप जीता और चेन्नई एफ सी ने 2015 में आई एस एल जीत हासिल की। अभिषेक शुरू से ही समाज कल्याण के काम में जुड़े रहें, उन्होंने कई स्टेज शो में भाग लेकर, बेघर मानसिक समस्याओं से जूझ रही महिलाओं के सहारे के लिए फंड जुटाने में मदद की। वे समाज कल्याण के लिए समर्पित शो ‘अनफॉरगेटेबल वर्ल्ड टूर’ में भी शामिल रहे, अभिषेक, अपने पापा अमिताभ बच्चन द्वारा स्थापित कंपनी एबीसीएल (अब ए बी कॉर्प.लि.) के एडमिनिस्ट्रेटिव फंक्शनल कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अभिषेक ने ‘सिटीजन एजुकेशन कैंपेन के तहत, भारत में ड्रग एब्यूज के खिलाफ जागरूकता अभियान को प्रमोट किया, अभिषेक कई नामचीन प्रोडक्ट्स जैसे एल जी होम एप्लायंस, अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड, वीडियो डीटीएच, मोटोरेला मोबाइल, फोर्ड फिएस्टा, आईडिया मोबाइल, टीटीके प्रेस्टीज, ईएनडी सेवन (इरैडिकेशन ऑफ नेग्लेक्टेड ट्रौपिकल डीजीज) के ब्रांड एंबेसडर हैं। 2009 में उन्हें ‘बेस्ट ब्रांड एंबेसडर ऑफ द ईयर’ का खिताब भी हासिल हुआ। कुछ पर्सनल बातें :-वर्ष 2002 में अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ उनके रिश्ते की बातचीत चल रही थी जो किन्ही पारिवारिक कारणों से अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। उसके पश्चात, फिल्म ‘धूम 2’ के सेट पर अभिषेक और ऐश्वर्य राय की दोस्ती हुई जो प्रेम में बदल गई और वर्ष 2007 के 20 अप्रैल में दोनों विवाह बंधन में बंध गए। दोनों की शादी, जुहू स्थित, पापा अमिताभ बच्चन के सुप्रसिद्ध बंगला ‘प्रतीक्षा’ में संपन्न हुई। इस खूबसूरत जोड़ी को विश्व की सबसे प्रख्यात ‘सुपर कपल’ का खिताब हासिल है। सन 2011 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन, एक बेटी के प्राउड पैरेन्टस बन गए। बच्चे का नाम आराध्या रखा गया। ➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. ➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. ➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #Abhishek Bachchan #Happy Birthday हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article