Advertisment

Happy birthday kiran rao: आमिर खान और किरण राव की ऐसे हुई थी मुलाकात

New Update
Happy birthday kiran rao: आमिर खान और किरण राव की ऐसे हुई थी मुलाकात

आमिर खान और किरण राव ने जब से अपने डाइवोर्स की खबर सामने लाई है तबसे पूरी फिल्म इंडस्ट्री श़ॉक में है। दोनों ने एक संयुक्त बयान देते हुए डाइवोर्स का ऐलान किया। उनका कहना है कि वो केवल एक दूसरे से अलग हो रहे हैं लेकिन दोनों का परिवार एक ही है। वो अपने बच्चे को मिलकर पालेंगे। साथ ही वो प्रोफेश्नली जुड़े रहेंगे।

Advertisment

आपको बता दें कि Kiran Rao से आमिर खान ने दूसरी शादी की थी। इससे पहले उन्होंने रीना दत्ता से शादी की थी। दोनों साल 2002 में अलग हो गए थे। इस शादी से दोनों को दो बच्चे जुनैद खान और बेटी आइरा खान है।

आमिर खान और किरण राव की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। उस फिल्म में किरण असिस्टेंट डायरेक्टर थी। दोनों का मिलना जुलना हुआ और दोनों ने एक दूसरे से 28 दिसंबर 2005 को शादी कर ली। 15 साल के इस रिश्ते में दोनों को एक बेटा ‘आजाद राव खान’ हुआ था।

Advertisment
Latest Stories