Happy Birthday Special : टीवी सीरियल “कहानी घर घर की” में पार्वती अग्रवाल के किरदार से लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) का आज जन्मदिन है. 50 साल की अभिनेत्री ने एकता कपूर की सीरियल में 8 साल काम किया. साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) का जन्म राजस्थान में एक रिटायर्ड सीबीआई ऑफिसर के घर हुआ था. उनकी पढ़ाई अलग- अलग केंद्रीय विद्यालयों से पूरी हुई है. ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद साक्षी ने दूरदर्शन के एक शो के लिए ऑडिशन दिया था. इसमें उन्हें सफलता हासिल हुई. जिसके बाद साक्षी के करियर की शुरूआत हुई.
सीरियल ‘कहानी घर घर की’ के बाद उन्होंने साल 2011 में सीरियल “बड़े अच्छे लगते है” में को-स्टार राम कपूर के साथ नजर आई थीं. इस सीरियल में राम कपूर के साथ किए इंटिमेसी सीन की वजह से विवादों के कारण चर्चा में बनी हुई थीं. बड़े अच्छे लगते हैं, सीरियल पर समाज में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे. वहीं एकता कपूर को इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी . सीरियल “कहानी घर घर की” के लिए उन्होंने तीन अवॉड्स अपने नाम किए और सीरियल “बड़े अच्छे लगते है” में प्रिया कपूर के किरदार के लिए साक्षी (Sakshi Tanwar) 10 अवॉड्स जीते.
वक्त के साथ साक्षी ने अपने आपको बदल लिया और सीरियल के बाद उन्होंने कई शो जैसे कि ऑडियंस को जागरूक करने के लिए बनाए उनको भी होस्ट कर चुकी हैं. साक्षी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन साल 2016 में आई फिल्म “दंगल” उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान की पत्नि दया कौर का किरदार निभाया था. फिल्म दंगल सुपरहीट हुई थी. इस फिल्म के बाद वो सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में नजर आ चुकी हैं.
सीरियल और फिल्मों के अलावा साक्षी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने ZEE5 सीरीज The Final Call और Mission over Mars में अहम किरदार में नजर आई है. आपको बता दें कि साल 2022 में वह फिल्म ‘सम्राट पृत्वीराज’ में अक्षय कुमार के साथ भी नज़र आईं.