Advertisment

शब्बीर अहलूवालिया ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से सबको बनाया अपना दीवाना

author-image
By Asna Zaidi
 शब्बीर अहलूवालिया
New Update

कुमकुम भाग्य के फेम एक्टर शब्बीर अहलूवालिया आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. शब्बीर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. शब्बीर अहलूवालिया का सबसे लोकप्रिय किरदार 'अभिषेक प्रेम मेहरा' माना जाता है. शब्बीर अहलूवालिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'हिप हिप हुर्रे' सीरियल से की थी. आज शब्बीर अहलूवालिया के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके ऐसे किरदारों के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने अपने किरदार से सभी को अपना दीवाना बनाया था.

1. क्योंकि सास भी कभी बहू थी (2002)

स्टार प्लस के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में शब्बीर अहलूवालिया ने अनिकेत मेहता का किरदार निभाया  था. इस शो में शब्बीर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच मे काफी तारीफें बटोरी थी. 

2. काव्यांजलि (2005)

टेलीविजन के पॉपुलर शो 'काव्यांजलि' में शब्बीर अहलूवालिया वंश मल्होत्रा के रूप में नजर आए थे. इस शो में शब्बीर के किरदार को दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं भी मिली.

3. कसम से (2006)
 

बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर द्वारा निर्मित शो 'कसम से' में शब्बीर अहलूवालिया ने संदीप सिकंद उर्फ रॉक स्टार सैंडी का किरदार निभाया था.  इस शो में शब्बीर अहलूवालिया ने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया.

4. कसौटी जिंदगी की (2006–2007)

स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में शब्बीर अहलूवालिया ओमी गिल के रूप में नजर आएं थे. शो में शब्बीर  के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी.

5. कयामत( 2007)

शब्बीर अहलूवालिया  ने स्टार प्लस के सीरियल ‘कयामत’ में ‘मिलिंद मिश्रा’ का किरदार निभाया था. इस शो ने इस बात पर जोर दिया कि समय के साथ रिश्ते कैसे बदलते हैं. साल 2008 में 'गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘क़यामत’ के लिए शब्बीर अहलूवालिया को ‘बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल’ का अवार्ड मिला था.   

#news in hindi #Entertainment News #entertainment news in hindi #hindi entertainment news #tv entertainment news #latest news in hindi #TV Serial #Shabir Ahluwalia #Shabir Ahluwalia tv serial
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe