/mayapuri/media/media_files/YrxqZqDxIsjEqyMpkZHT.png)
सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं. आज वो अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है. सिद्धार्थ एक्ट्रेस विद्या बालन के पति है. सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म्स के फाउंडर हैं. इसके साथ ही ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हीरोइन’, ‘बर्फी’, ‘पीहू’, ‘दंगल’, ‘सत्याग्रह’ जैसे कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं. उन्होंने गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के लॉन्च मार्केटिंग पर भी काम किया है, जिसे अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/3c11a25f1de87643e181536e3b7a69072e2442e0018fcae05438f9caca160ac6.png)
/mayapuri/media/post_attachments/5edb758b5e3f87006f4bd32c679e0742f800cc086e0be764f4f77eed0ed667a5.png)
सिद्धार्थ और विद्या बालन पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में मिले थे. उनकी मुलाकात करण जौहर ने करवाई थी. यही से दोनों की नजदीकियां बढ़ी. इसके बाद सिद्धार्थ का दिल विद्या पर आ गया. विद्या बालन को शादी के लिए मनाने के लिए सिद्धार्थ को काफी मेहनत करनी पड़ी.
/mayapuri/media/post_attachments/8e8445ff8aacaf66d749ee3e04548f9879042b329d136acb5362c9de729fc304.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f33306cf83d649747ac082d263e524724cfed13f04050b6a68b6c16a13d9a264.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d7dc20661766ce70693becf80e762281315dd0646f40ff6a4c920667f75b5579.jpg)
विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी हैं. सिद्धार्थ ने पहली शादी आरती बजाज से शादी की थी जो उनकी बचपन की दोस्त थी. पर ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया. आरती बजाज के बाद सिद्धार्थ ने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ शादी रचाई. लेकिन उनकी ये शादी भी नहीं चल पाई, साल 2011 में कविता और सिद्धार्थ तलाक लेकर अलग हो गए थे. फिर सिद्धार्थ और विद्या बालन ने 14 दिसंबर, 2012 को शादी कर ली. इन्होंने प्राइवेट तरीके से शादी करी, जिसमें सिर्फ दोस्त और परिवार के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे.
/mayapuri/media/post_attachments/2c25ba837992e64d5bded4f962a6e3583449098d3696e12dce99fc4743aee012.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f8978e51b55729aeeb223f36823510501ef2d3b74a917dd050ee4f431e28d581.jpg)
Read More
फैंस ने शिखर पहारिया और जान्हवी कपूर को हैशटैग दिया 'जान्हवर'
संसद में अमिताभ के नाम पर भड़कीं जया,फैन्स ने कहा 'फिर इस्तेमाल क्यों'
अक्षय की फिल्म वेलकम टू द जंगल में 22 किलो का कॉस्ट्यूम पहनेंगे जैकी
सीमित बजट के साथ ऋषि ने भेजा था रणबीर को अमेरिका,$2 में करते थे गुज़ारा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)