Happy Birthday Sri Sri Ravi Shankar: रविशंकर की शुरुआती शिक्षा एमएसई बेंगलुरु स्कूल से हुई थी By Mayapuri Desk 13 May 2022 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Happy Birthday Sri Sri Ravi Shankar: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का आज यानी शुक्रवार को 65वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। श्री श्री रविशंकर का जन्म 13 मई सन 1956 में तमिनाडु के पापनाशम नामक गांव में हुआ था। रविशंकर की शुरुआती शिक्षा एमएसई बेंगलुरु स्कूल से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। विज्ञान के साथ-साथ इनका झुकाव अध्यात्म की ओर होने के कारण उन्होंने वैदिक साहित्य में ग्रेजुएशन किया है। Koo App HAPPY BIRTHDAY @Gurudev ??MAY LORD GANESH BLESS YOU WITH A LONG & HEALTHY LIFE IN THE SERVICE OF OUR SOCIETY, FOR ITS SPIRITUAL UPLIFTMENT. ? #HAPPYBDAYGURUDEV View attached media content - Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) 13 May 2022 इसके बाद सन् 1982 में श्री श्री रविशंकर ने आर्ट ऑफ लिविंग की स्थापना की थी। इस संस्था का मुख्यालय बेंगलुरु में है, यह संस्था शिक्षा और अध्यात्म के प्रचार प्रसार के लिए काम करती है। आज श्री श्री रविशंकर के जन्म दिन पर हम आपके लिए लाए हैं उनके अनमोल विचार, जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं। #Sri Sri Ravi Shankar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article