/mayapuri/media/post_banners/679f1db90463d6d2f9aff93b21bfaed7e9e74cecef7a4df8bfea084c08d5db5e.png)
Har Har Mahadev Song Out: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2) को लेकर आने वाले हैं. ओह माई गॉड 2 लगातार विवादों में बनी हुई हैं. इस बीच मेकर्स ने आज 27 जुलाई 2023 को फिल्म का नया सॉन्ग 'हर हर महादेव' (Har Har Mahadev) रिलीज कर दिया हैं. इस गाने में अक्षय कुमार को भस्म, डमरू और जटाओं के साथ भगवान शिव के लुक में दिखाया गया है.
शिव का ताड़व नृत्य करते दिखें अक्षय कुमार
/mayapuri/media/post_attachments/9c0f8612b0979e84edee6783e06f02e0539ba3a9aad04cb9e75319e470fd8e8b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ea282be04724b6b90e4d467723b784bccde30a72cd82b93275ce94459c7ea7f9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b693c7027b63538f261110354a76935f59c81d6b6d06ffd5a52cb452e98da1e5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/60f3255d3105ce07f45af29e632f611a30f839daf4e3b43208eb9f504101cdf9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d3c3740ca13017fa906410c06fc5dfb449ddf6f4fb541bdd212a912e88aecf83.jpg)
आपको बता दें कि हर हर महादेव सॉन्ग की शुरुआत शिव भक्तों की एक सेना के साथ होती है, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों पारंपरिक कपड़े पहने हुए हैं और चेहरे पर राख लगाए हुए हैं और शिव का तांडव नृत्य कर रहे हैं. ऊंचे मंच से उन्हें नृत्य करते देखने के बाद, अक्षय अंततः अपना तांडव नृत्य दिखाने के लिए भीड़ में कूद पड़ते हैं. इस गाने को विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने गाया और संगीतबद्ध किया है और शेखर अस्तित्व ने लिखा है.
फिल्म में लगेगे 20 कट्स
/mayapuri/media/post_attachments/f08f35eafbb1e75bda368f80dee97fea3297eff62f77ce6133316c74335169b8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/383e80a437dbf5b8d4694de4ac3411e17363bceb6ba2ed2e02e9dff0fe22c010.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/40c73d37437638c91e5a7fd9eb6b73b9b62212c67713c4a5330506cfa843df79.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/68d27b3e371af6af335b837067aa7918857fbfb7bd33e086499e03958d55f440.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8ac69aa7575996258bd3915722a9e0b303b767a9853c0a21e85b950fcaf150f1.jpg)
रिलीज के बाद किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से बचने के लिए, फिल्म को डायलॉग और सीन्स को देखने के लिए पहले ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को भेज दिया गया है. वहीं नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 15-20 कट लगाने का सुझाव दिया है. वहीं फिल्म को "ए" सर्टिफिकेट दिया गया हैं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निर्माता "कटौती करने के इच्छुक नहीं हैं और इन बदलावों के खिलाफ अपील करने की योजना बना रहे हैं".
11 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/93f982e89e04e3f4cfff4216df26a5b8b29c6300ba0edbf58d134df849abdb96.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/190ad27f737ada4b5266243532b422c3cc58b2d10bd3909409eb95296abf8d73.jpg)
अमित राय द्वारा निर्देशित, ओएमजी 2 में यामी गौतम भी एक वकील की भूमिका में हैं. यह 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म परेश रावल और अक्षय कुमार-स्टारर ओएमजी: ओह माय गॉड का सीक्वल है. फिल्म में अक्षय ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)