/mayapuri/media/post_banners/368f02565e6fa347e97add57e109f4e3f21f82154a33fae03fd713f01fcb818d.jpg)
भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मंगलवार (14 फरवरी) को नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic Pandya) से ईसाई धर्म के रीती-रिवाज के मुताबिक शादी की थी। अब गुरुवार (16 फरवरी) को उदयपुर में ही हार्दिक और नताशा ने हिंदू रीती-रिवाज के अनुसार शादी कर ली है। हार्दिक ने इसकी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है।
/mayapuri/media/post_attachments/51e0bdb82754fbe35780efeb4aef13f9c7ca102ef9d1b9d515b9c7888eb36e57.jpg)
जैसे की हम सब जानते हैं हार्दिक और नताशा की तीन साल पहले कोर्ट मैरिज हो चुकी हैं, अब दोनों ने ईसाई धर्म और फिर हिन्दू धर्म के रीती रिवाजों से शादी हुई और फिर वहीं हार्दिक ने गुरुवार को फोटो भी शेयर करते हुए लिखा ‘हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराकर प्यार के इस दिन पर वेलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर वास्तव में धन्य हैं’.हार्दिक और नताशा की इंस्टाग्राम फोटोज पर फ़ैनस ने कमेंट कर के बहुत प्यार जताया.
/mayapuri/media/post_attachments/d724036ff6ce4c8074ee68e258bbfb7d919fa933cfebb07475edc1b088d99135.jpg)
अभी तक जहां हार्दिक और नताशा की फोटोज रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं थी, कि हार्दिक ने 18 फरवरी 2023 को और फोटो शेयर की. दिखाया की उन्होंने और उनके भाई कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) उनकी शादी में खूब डांस करते हुए नज़र आए और दोनों बेहद खुश थे और वहीं उनके भाई ने फोटो पर कमेंट करते हुए हार्दिक को लिखा ‘मेरे बच्चू’.दोंनो भाई ने बहुत ही खूबसूरत सफ़ेद रंग की शेरवानी पहनी जिसने उनके डांस को और ही चार चाँद लगादिये हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e37d66affc6ddf4ad11448b343b6e66a74cb513e245836c7c94e2d079e3301e2.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)