/mayapuri/media/post_banners/25b1815b8179c7868ff6d0ba14a51c0546bd2793678bd4de077439c20f7a1fab.jpeg)
देखना एक दिन पूरा विश्व मनायेगा, १२ अगस्त को इंटरनेशनल डायमंड डे. हम १२ अगस्त को शाहिद कुंडलिक माने के घर कोल्हापुर के पास ६० किमी दूर पिंपलगाँव जश्वन्त पूरा पहुँचे. कुंडलिक माने देश के लिये, हमारी रक्षा के लिये शहिद हो गये थे. हम अचानक पिंपलगाँव पहोचे तो सब को लगा की ये मिनी बस लेके आया कौन है? वहाँ के युवा सरपंच दौड़ के आये, लोगो की भीड़ कुंडलिक माने के घर लग गई. हम जब कुंडलिक माने के घर में कदम रखा तो कुंडलिक माता पिता, कुंडलिक पत्नी, उनके बच्चे, भाई सब बैठे थे. एक बार तो माहोल अत्यंत गंभीर हो गया था. फिर हमने शहीद कुंडलिक माने की तश्वीर को तिलक, माला पहनाई तो भारत माता की जय की आवाज़ से माहोल देशभक्ति मय हो गया.
/mayapuri/media/post_attachments/5e8efe343ac066d49e02842e20d44ecd814c6712ea114da2b8d5822ee2e573c4.jpeg)
पूरे परिवार का सम्मान किया और ५ अंक की एक रक़म भेट भी की. कुंडलिक के पूरे परिवार को मिले और बच्चो के साथ भी बाते की. उनके बाद कुंडलिक के माता जी का हमारा ओबामा कार्यक्रम में मुंबई बुलाकर सम्मान भी किया. मुंबई के फाइव स्टार होटल में कार्यक्रम करने वाले हम कुंडलिक माने के परिवार से मिलना हमारे लिये अत्यंत महत्व पूर्ण ये वक्त था, देश भक्ति का सभी कार्यक्रम से बड़ा कार्यक्रम हमारा था. देश के लिये अपनी जान देने वाले देश के सब से बड़े कोहिनूर ऑफ़ इंडिया है. हम १२ अगस्त को इंटरनेशनल डायमंड डे के दिन देश के रक्षा के लिये अपनी जान की बाज़ी लगाकर हमारी रक्षा करते है उनको और उनके परिवार को कोटि कोटि वंदना करते है.
/mayapuri/media/post_attachments/196b52dffed7ba9e239f0d3b9176f5bf69fe12b9bc51cd517639bc99c1b90437.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/0764ffa8d5a48944fd74eadf5fb36138b3fd7a1394e91b88759b149fbb85a0cb.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/4b9c121478cd50cf856e1e671164879e2b42577e17b03caff8d38b91f82e38d0.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)