Advertisment

‘डीजे वाले बाबू’ फेम एक्ट्रेस नताशा को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘डीजे वाले बाबू’ फेम एक्ट्रेस नताशा को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या !

हार्दिक पंड्या लगभग महीने भर से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए उन्‍हें टीम इंडिया में चुना गया है। पिछले दिनों वे लेक्‍मे फैशन वीक 2019 में एक्‍ट्रेस लिसा हेडन के साथ रैंप पर वॉक करते नजर आ थे। इसी बीच खबरें हैं कि वे नच बलिए 9 की कंटेस्‍टेंट नताशा स्‍टानकोविक को डेट कर रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि हार्दिक का नाम पहले भी कई एक्‍ट्रेस और मॉडल से जुड़ चुका है। उर्वशी रौतेला, एली एवराम और ईशा गुप्‍ता के साथ हार्दिक का नाम जुड़ा था। खबर के मुताबिक, हार्दिक ने नताशा की मुलाकात अपने परिवार से भी कराई है। मुंबई के बांद्रा में एक पार्टी में दोनों मौजूद थे और इसी में पंड्या का परिवार भी आया हुआ था। हार्दिक को नताशा को लेकर काफी गंभीर बताया जाता है।

नताशा मशहूर रैपर बादशाह के हिट गाने 'डीजे वाले बाबू' में नजर आई थीं। इसके बाद वह कई गानों में नजर आ चुकी हैं। वह मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं। वह बिग बॉस सीजन 8 में भी शामिल हुई थीं।

Advertisment
Latest Stories