Harish Magon Death: 'गोल माल' एक्टर हरीश मैगन का 76 साल की उम्र में निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Harish Magon Death: 'गोल माल' एक्टर हरीश मैगन का 76 साल की उम्र में निधन

Harish Magon Dies: हरीश मैगन (Harish Magon) को 'गोल माल' (Gol Maal), ' चुपके-चुपके  और  'नमक हलाल' (Namak Halaal) जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता हैं. उनका निधन 2 जुलाई 2023 को 76 साल की उम्र (Harish Magon Died) में हो गया हैं. वहीं हरीश मैगन के निधन की असली वजह सामने नहीं आई हैं. यहीं हरीश मैगन के निधन Harish Magon Passes Away) पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियां भी संवेदना व्यक्त कर रही हैं.

इन फिल्मों में दिखाई दिए हरीश मैगन (Harish Magon Passes Away)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरीश मैगन के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. हरीश मैगन का जन्म 6 दिसंबर 1946 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने साल 1974 में एफटीआईआई पुणे से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया. उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें 'नमक हलाल', 'चुपके-चुपके', 'खुशबू', 'इनकार', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'गोल माल' और 'शहंशाह' शामिल हैं. हरीश मैगन की आखिरी फिल्म 'उफ़! 'ये मोहब्बत', जो 1997 में आई थी.

खुद का एक्टिंग इंस्टीट्यूट चलाते थे हरीश मैगन

हरीश मैगन एक अभिनय संस्थान चलाते थे, जिसका नाम उनके नाम पर रखा गया था और यह मुंबई के जुहू में स्थित था. इसके अलावा वह रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर भी थे. CINTAA ने इस शोक समाचार को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. और एक्टर को श्रद्धांजलि दी. लिखा, 'CINTAA हरीश मैगन (जून 1988 से सदस्य) के निधन पर शोक व्यक्त करता है'.

Latest Stories