Advertisment

Harish Magon Death: 'गोल माल' एक्टर हरीश मैगन का 76 साल की उम्र में निधन

author-image
By Asna Zaidi
Harish Magon Death: 'गोल माल' एक्टर हरीश मैगन का 76 साल की उम्र में निधन
New Update

Harish Magon Dies: हरीश मैगन (Harish Magon) को 'गोल माल' (Gol Maal), ' चुपके-चुपके  और  'नमक हलाल' (Namak Halaal) जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता हैं. उनका निधन 2 जुलाई 2023 को 76 साल की उम्र (Harish Magon Died) में हो गया हैं. वहीं हरीश मैगन के निधन की असली वजह सामने नहीं आई हैं. यहीं हरीश मैगन के निधन Harish Magon Passes Away) पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियां भी संवेदना व्यक्त कर रही हैं.

इन फिल्मों में दिखाई दिए हरीश मैगन (Harish Magon Passes Away)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरीश मैगन के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. हरीश मैगन का जन्म 6 दिसंबर 1946 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने साल 1974 में एफटीआईआई पुणे से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया. उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें 'नमक हलाल', 'चुपके-चुपके', 'खुशबू', 'इनकार', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'गोल माल' और 'शहंशाह' शामिल हैं. हरीश मैगन की आखिरी फिल्म 'उफ़! 'ये मोहब्बत', जो 1997 में आई थी.

खुद का एक्टिंग इंस्टीट्यूट चलाते थे हरीश मैगन

हरीश मैगन एक अभिनय संस्थान चलाते थे, जिसका नाम उनके नाम पर रखा गया था और यह मुंबई के जुहू में स्थित था. इसके अलावा वह रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर भी थे. CINTAA ने इस शोक समाचार को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. और एक्टर को श्रद्धांजलि दी. लिखा, 'CINTAA हरीश मैगन (जून 1988 से सदस्य) के निधन पर शोक व्यक्त करता है'.

#CINTAA #golmaal #Harish Magon #gol maal #Chupke Chupke #Aandhi #Harish Magon Death #Harish Magon Death News #Harish Magon Died #actor harish magon #harish magon died at the age of 76 #harish magon passed away #namak halal #हरीश मैगन #हरीश मैगन का निधन #हरीश मैगन की मौत #नमक हलाल #harish magon death at 76 #harish magon latest news #harish magon movies #harish magon Golmaal #harish magon news #harish magon family #harish magon death reason #हरीश मैगन निधन #हरीश मैगन 76 साल की उम्र में निधन #हरीश मैगन लेटेस्ट न्यूज #हरीश मैगन फिल्में #हरीश मैगन गोलमाल #हरीश मैगन न्यूज #हरीश मैगन फैमिली #हरीश मैगन मौत की वजह
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe