/mayapuri/media/post_banners/6e78656af3837320452bbfbd0ffad4b1770a01131dc2abe2fe1af16ec5022949.jpg)
साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में वह अपने बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल हो रही हैं. जिस पर अब हरनाज संधू ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी है.
पीपल मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में हरनाज संधू ने कहा, "मैं शारीरिक रूप से थोड़ी मोटी हो गई हूं और मेरा वजन भी बढ़ गया है। मैं इसके बारे में पूरी तरह से सहज हूं, लेकिन वजन बढ़ाने के लिए मुझे तंग किया गया और परेशान किया गया. मिस यूनिवर्स के कंपीटिशन के समय मेरा पूरा फोकस वहीं था. मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में सोच रही थी".
"एक महीने में मैंने नहीं किया कोई वर्कआउट"- हरनाज संधू
हरनाज संधू ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, "मैं पूरे समय वर्कआउट कर रही थी, बहुत सारी एक्टिविटीज कर रही थी और जीतने के ठीक बाद, मेरे पास आराम करने के लिए लगभग एक महीने का समय था. इस एक महीने में मैंने कोई वर्कआउट नहीं किया था. उस समय मैं सिर्फ खाना खा रही थी और अपने परिवार के साथ उस समय का आनंद ले रही थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसका प्रभाव मेरे शरीर पर दिखने लगेगा. मैं सच में कई बार दुखी हुई थी. जब मैं मंच पर या कहीं और जाती हूं, तो ये चीजें मेरे दिमाग में घूमती हैं. यह सच में दुखी करने वाला है".
हरनाज जल्द ही पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुट्टंगे' में नजर आएंगी, जो उनकी पहली फिल्म भी होगी. हाल ही में फिल्म 'बाई जी कुट्टांगे' की प्रोड्यूसर और को-स्टार उपासना सिंह ने फिल्म प्रमोशन के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की है.
असना ज़ैदी