/mayapuri/media/post_banners/4e151f66b8062a936daa98573a14495f24cc2f46e2c09dc8907f653ba90cff50.jpg)
बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल , हर्षवर्धन को लेकर खंबर है की वह एक्ट्रेस किम शर्मा को डेट कर रहे है। दोनों की अक्सर साथ में तस्वीरें भी वायरल होती रहती है।
हाल ही में अब हर्षवर्धन ने खुद किम के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान हर्षवर्धन ने बताया कि जी हां, यह सच है मैं रिलेशनशिप में हूं लेकिन ये मेरी बहुत पर्सनल चीज है। मैं एक खुले सोच वाला इंसान हूं और कोई चीज नहीं छिपाते। हर्षवर्धन ने किम के बारे में बातते हुए कहा की वह बहुत सपोर्टिव है। उन्होंने मेरी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पलटन भी देखी। किम को मेरी फिल्म और मैरा काम बेहद पसंद आया।
बता दें की किम पहले क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों ने 4 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2007 में ब्रेकअप कर लिया। युवराज के साथ ब्रेकअप के बाद किम का नाम कार्लोस मार्टिन से जुड़ा इसके बाद दोनों की सगाई की खबर भी आई लेकिन रहस्यमयी वजहों से ये सगाई टूट गई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हर्षवर्धन ने डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में अहम किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म 'पलटन' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई लेकिन लोगों ने हर्षवर्धन की एक्टिंग को काफी पसंद किया।
वहीं किम की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म काफी हिट साबित हुई इस फिल्म का अलावा किम ने 'टॉम डिक और हैरी', 'मनी है तो हनी है' और 'नहले पे दहला' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं