Advertisment

हरविंदर मांकड़ की फिल्म डार्क मिरर को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हरविंदर मांकड़ की फिल्म डार्क मिरर को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड

दुनिया भर में नाम कमा.चुकी मोबाइल फोन पर फिल्मायी गयी शार्ट फिल्म "डार्क मिरर " को 7  और 8 may 2023  को होने वाले ३rd म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का सम्मान मिला है. 

फिल्म की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन हरविंदर मांकड़ ने की है. इसमें मुख्य भूमिका में रौशनी टाक ने अपना जलवा बिखेरा है.

यह फिल्म इससे पहले रशियन फिल्म फेस्टिवल और भारतीय चलचित्र अकादमी से भी बेस्ट स्क्रिप्ट और डायरेक्शन का अवार्ड जीत चुकी है. 

Advertisment
Latest Stories