New Update
/mayapuri/media/post_banners/c34d4429382b07b104da88d1420a63205f2cf367f120688f0ac35fbc7487b6cb.jpg)
कॉमेडी फिल्म 'पचरंगी फुकरे' की शूटिंग जुहू मुंबई में संपन्न हुयी यह फिल्म मुंबई जाकर सपने देखने वाले पांच नोजवानों की जिंदगी पर आधारित है राघव, जिया, सूरज, पारस और अंकिता ....पांच ऐसे दोस्त जो सपने देखते भी हैं और उन्हें अपने अनोखे तरीको से पूरा भी करते हैं। इनके लिए इश्क और सपनों को पूरा करने में सब कुछ जायज है वो पांचो पचरंगी हैं यानि सीधा रास्ता हो या उल्टा, उनका मतलब अपने काम निकलने से है। फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं हरविंदर मांकड़ 5 इंडियंस प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी इस फिल्म को वेब चैनल्स के लिए बनाया जा रहा है।
Latest Stories