Dancer Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने आज लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट (Lucknow ACJM Court) में सरेंडर कर दिया है. दरअसल लखनऊ में सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी (Cheating Case) का मामला चल रहा था. वहीं साल 2018 में दर्ज एक मामले में 19 सितंबर 2022 को पुलिस ने उन्हें लखनऊ कोर्ट में हिरासत में ले लिया, हालांकि वारंट वापस लेने का आदेश जारी होने के कुछ देर बाद ही सपना को हिरासत से मुक्त कर दिया गया.
ये हैं पूरा मामला
सपना चौधरी का 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना में शो होने वाला था. शो के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए. लेकिन बाद में सपना चौधरी इस इवेंट में नहीं पहुंचीं. इस मामले में शो के आयोजकों ने सपना के खिलाफ लखनऊ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
आपको बता दें कि 17 नवंबर 2021 को सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट में पेश नहीं होने पर अरेस्ट वारंट जारी किया गया था. इसके बाद 23 नवंबर 2021 को सपना चौधरी ने अरेस्ट वारंट रद्द करने की मांग की थी. इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.