‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ का सिक्वल बनाना चाहते हैं सुधीर मिश्रा

author-image
By Sangya Singh
‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ का सिक्वल बनाना चाहते हैं सुधीर मिश्रा
New Update

जाने माने फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने कहा, कि वह वर्तमान में अपनी 2003 की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ का सिक्वल बनाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। लेकिन सुधीर मिश्रा ने साफ तौर पर कहा, कि वह पिछली फिल्म की अगली कड़ी नहीं है। इस फिल्म में के के मेनन, शाइनी आहूजा और चित्रांगदा सिंह प्रमुख भूमिकाओं में थे। यह फिल्म आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी थी। फिल्म में 70 के दशक के तीन युवाओं की कहानी को दर्शाया गया था।

इस फिल्म को आलोचकों ने सराहा था। यह एक ऐसा वक्त था जब सामाजिक और राजनीतिक मंथन के दौर से गुजर रहा था। सुधीर ने कहा, ‘‘सिक्वल अभी आरंभिक स्तर पर है। हम सोच रहे हैं कि इसमें ‘क्या और कैसे’ किया जाये। सिक्वल पर किताब लिखने से काम आसान हो जायेगा क्योंकि हमारे पास पूर्ण स्वतंत्रता होगी।’’ उन्होंने कहा कि वह और निर्माता प्रीतिश नंदी सिक्वल पर विचार कर रहे हैं लेकिन चीजों को स्वाभाविक रूप से होना चाहिए।

#Sudhir Mishra #Hazaaron Khwaahishen Aisi #Hazaaron Khwaahishen Aisi sequel
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe