HCA Film Awards 2023: एक बार फिर छाई RRR, फिल्म को चार कैटगरी में मिला अवार्ड

author-image
By Asna Zaidi
New Update
HCA Film Awards 2023

HCA Film Awards 2023: साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' लगातार सुर्खियों में है. जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और कई अन्य प्रसिद्ध स्टारर फिल्म ने एक और सफलता हासिल की है. दरअसल, फिल्म के गाने नाटू नाटू ने पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था, इसलिए अब यह ऑस्कर 2023 (HCA Film Awards 2023) की रेस में है. इस बीच, आरआरआर ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड भी जीता है. यह फिल्म अलग-अलग कैटेगरी में तीन अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही है.

राजामौली ने कही ये बात

राजामौली ने भारतीय फिल्म निर्माताओं को अवॉर्ड जीतने की खुशी जाहिर करते हुए, "आह! बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म. फिर से भारत में मेरे सभी साथी फिल्म निर्माताओं के लिए, यह हम सभी को विश्वास है कि हम वास्तव में इंटरनेशनल फिल्में बना सकते हैं! इसके लिए एचसीए को धन्यवाद. यह बहुत मायने रखता है. बहुत-बहुत धन्यवाद. बहुत-बहुत जय हिन्द".

अवॉर्ड जीतने के बाद राम चरण ने जाहिर की खुशी

अवॉर्ड जीतने के बाद आरआरआर की टीम काफी खुश है. राम चरण ने इस मौके पर स्पीच दी और कहा- "हेलो सब लोग, मैं स्टेज पर नहीं आना चाहता था लेकिन मेरे डायरेक्टर ने कहा कि मुझे उसका सपोर्ट करना चाहिए. इतने प्यार के लिए शुक्रिया अब आप सभी का भविष्य में भी मनोरंजन करते रहना हमारी जिम्मेदारी है. सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. HCA को भी धन्यवाद". राम चरण इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट शूट में नजर आ रहे हैं और काफी हैंडसम लग रहे हैं.

 फिल्म  'RRR' की कहानी

आपको बता दें कि आरआरआर एक पीरियड ड्रामा है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण ने आदिवासी नेता कोमाराम भीम और क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभाई है. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में सेट, कहानी दो दोस्तों पर आधारित है जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी. यह फिल्म आलिया भट्ट की टॉलीवुड डेब्यू का प्रतीक है. कलाकारों की सूची में अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस शामिल हैं. इसका संगीत एमएम कीरावनी ने तैयार किया है.

Latest Stories