/mayapuri/media/post_banners/b5853261c7478585c7c7380e1d4e06307594583630b1e433d8a4320350c21f41.jpg)
Helly Shah Latest photos: एक्ट्रेसहेली शाह(Helly Shah) इन दिनों कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठा रही हैं. हेली शाह एक सोशल मीडिया सनसनी हैं, प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. वहीं हैली अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं. इन तस्वीरों में हेली शाह ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. हेली शाह ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/14d8e1279321d23d870ccf36f3d0b3e0e3026623827742ee16d76e818639aeb5.jpeg)
इन तस्वीरों में वह कश्मीर में सूर्यास्त का आनंद लेती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में हेली शाह ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. फैंस के लिए एक्ट्रेस की तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. हालांकि हेली शाह ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचानहेली को टीवी शो सपने सुहाने लड़कपन शो से मिली थी.
/mayapuri/media/post_attachments/5ac51a3182d8faa77f0c70574feeac2641f718acade0776e639604f061112c01.jpeg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो हेली शाह आखिरी बार टीवी पर इश्क में मरजावां 2 में नजर आई थीं. देखिए हेली शाह की लेटेस्ट (Helly Shah Photos) तस्वीरें.
/mayapuri/media/post_attachments/5ac51a3182d8faa77f0c70574feeac2641f718acade0776e639604f061112c01.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/8c7902c800b1776730bbbc29af2ac779b2ae0d13aebe09d68ce8762f052f863a.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)