Advertisment

थोड़ी सी मस्ती मजाक में हेमा ने भी कही मन की बात

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
थोड़ी सी मस्ती मजाक में हेमा ने भी कही मन की बात

एक जमाने में ड्रीमगर्ल के रूप में फिल्म प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर चुकी सुपरस्टार हेमा मालिनी आज भी इतनी खूबसूरत नज़र आती है कि उनके चेहरे से नज़र नहीं हटती, सिर्फ ब्यूटी के मामले में ही नहीं बल्कि आज भी एक्टिव तरीके से फिल्मों, विज्ञापन फिल्मों तथा स्टेज परफॉर्मेंस के कारण, हेमा के चाहने वालों की तादात में कोई कमी नहीं आई। बातचीत के दौरान, मजाक मस्ती में हेमा ने चुटकी ली थी कि काश, वे आज के जमाने की नायिका होती तो बड़ा मजा आता, ऐसा उन्होंने क्यों कहा? इस प्रश्न पर वे बोली, 'दरअसल आज की नायिकाओं को बहुत ज्यादा पेमेंट हासिल होती है जबकि हमारे जमाने में अभिनेत्री को काफी कम पारिश्रमिक दिया जाता था,  लेकिन खैर, यह तो मैंने मजाक मस्ती में कही थी, सच बताऊं तो मैंने आज से बीस तीस वर्ष पहले जो नाम कमाया उसी का प्रतिफल मुझे आज यह मिल रहा है कि मुझे आज भी, ना तो फिल्मों के ऑफर्स की कमी है और ना प्रशंसकों की कमी है।' जब उनसे पूछा गया कि आज के कलाकारों में, अपने काम के प्रति समर्पण कम दिखाई देता है, क्या आप भी ऐसा मानती हैं? तो वे बोली, 'कमसिन उम्र में ऐसा होना स्वाभाविक है, मैं भी एक समय काम को सिर्फ एंजॉय किया करती थी। बाद में परिपक्व होने के बाद, काम के प्रति जिम्मेदारी की भावना आती है, साथ ही वक्त के साथ हम यह सोचने लगते हैं कि जो पॉपुलरटी कि हमें मिल रही है उसका इस्तेमाल समाज सेवा के लिए भी किया जाना चाहिए।

Advertisment
Advertisment
Latest Stories