Advertisment

75 वें जन्मदिन पर विशेष : उम्र के अमृत महोत्सव पर्व पर बेटियां चाहती हैं कि एकबार फिर 'हेमा- धर्मेंद्र' जोड़ी पर्दे पर साथ आजाएं

author-image
By Sharad Rai
75 वें जन्मदिन पर विशेष : उम्र के अमृत महोत्सव पर्व पर बेटियां चाहती हैं कि एकबार फिर 'हेमा- धर्मेंद्र' जोड़ी पर्दे पर साथ आजाएं
New Update

16 ऑक्टोबर 2023, हेमा मालिनी के जीवन का अमृत महोत्सव वर्ष (75 वां साल) है. और, हेमा के चाहने वाले फैंस के लिए वह आज भी वैसी ही 'स्वप्न सुंदरी' हैं जैसे वह 55 साल पहले राजकपूर के साथ 'सपनों का सौदागर' में थीं. 'सपनो का सौदागर' (1968) हेमा मालिनी की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म थी. हालांकि वो फिल्म भी उनकी पहली फिल्म नहीं थी. अपनी उम्र के 13वें साल में वह एक तमिल  फिल्म में काम की थी.यह वो उम्र होती है जिस उम्र में  किसी टीन ऐज बच्ची को कुछ समझ नहीं होती.उस  तमिल फिल्म में हेमा मालिनी का सिर्फ एक डांस था.तबसे अबतक एक उम्र का बसंत पार हो गया... लेकिन हेमा जी का डांस और चेहरे का नूर उनके व्यक्तित्व में आज भी वैसे का वैसा ही चस्पा है.

पर शायद यह विडंबना है कि जो जीवन मे महान लक्ष्य को पाने वाले होते हैं उनके शुरुवाती दिनों के कैरियर में रिजेक्शन बहुत होता है. जिस तरह कभी अपने कैरियर के आरंभिक दिनों में अमिताभ बच्चन रिजेक्ट हुए थे, धर्मेंद्र रिजेक्ट हुए थे वैसे ही हेमा मालिनी को भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. हेमाजी दशवीं पास कर इग्यारहवीं की पढ़ाई कर रही थी(1961)…  वह मां जया चक्रोवर्ती अयंगर  की जिद पर एक तमिल निर्माता के दफ्तर गयी.निर्माता थे सीवी श्रीधर ,उन्होंने हेमा को रिजेक्ट कर दिया यह कहकर "इस लड़की में हीरोइन मैटेरियल नहीं है." वो दिन और आज का दिन उस लड़की ने अपनी पढ़ाई और बचपने को पलटकर नहीं देखा. जिद कर गयी कि अब एक्टिंग और डांस ही करना है. यह वही हेमा हैं जो 75 वर्ष की उम्र में भी "हीरोइन मैटेरियल" से लबरेज हैं. वह फिल्मों से थोड़ी सी दूरी बनाकर राजनीति में आगयी हैं तो फैन्स तो फैन्स उनकी दोनो बेटियां (ईशा और आहना) भी खुद को मां की तुलना में कम पाती हैं.बेटियां चाहती हैं उनकी मां पर्दे पर वापसी करे. पूरे शबाब के साथ हेमा-धर्मेंद्र की जोड़ी को लोग पर्दे पर देखना चाहते हैं.

हेमा मालिनी को अपनी फिल्मों की संख्या याद नहीं है. एकबार एक इंटरव्यू में मैंने पूछा था कि उनकी फिल्मों की संख्या क्या  होगी? वह जवाब में  बोली थी "आपको याद होगा 'मायापुरी' में कितना आर्टिकल लिखा होगा?" और वो हस पड़ी थी तो सब हस दिए थे. उन्होंने अपने पीआरओ को कहा था- मेरी फिल्मों की लिस्ट बनाकर इनको दे देना. यह तबकि बात है जब नेट का जमाना नही था .

हेमा मालिनी ने सभी सितारों के साथ काम किया है.राज कपूर के साथ ('सपनों का सौदागर' में)खुद के इंट्रोड्यूज होने से लेकर शाहरुख खान को ( 'दिल आसना है' से) इंट्रोड्यूज करने तक और फिर साल 2020 में आई अपनी पिछली फिल्म (रमेश सिप्पी की) 'शिमला मिर्ची' तक. लेकिन सबसे ज्यादा फिल्में किया है उन्होंने धर्मेंद्र के साथ. धर्मेंन्द्र - हेमा की जोड़ी ने 40 फिल्मों में एक साथ काम किया है और उनमें अधिकांश कामयाब फिल्में रही हैं. 

अब उम्र की 75 वीं साल गिरह पर हेमा जी के राजनीतिक प्रशंसक चाहते हैं वह अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा ( जहां की वह साल 2014 से एमपी हैं) का नेतृत्व करती रहें. इधर बॉलीवुड के कई निर्माता उनको अपनी फिल्म में काम करवाने के लिए साइन करने के लिए उतावले हैं. इधर हेमा-धर्मेंद्र की दोनों बेटियां चाहती हैं कि उनके मम्मी- पापा फिर से एकबार पर्दे पर अपनी यादगार जोड़ी का जादू विखेरें.

75 वां जन्मदिन ... जो हेमा मालिनी के लिए अमृत महोत्सव का वर्ष है, उन्हें वर्षो वर्षो तक 'ड्रीम गर्ल' बनाए रखे, यही ईशा और आहना की कामना है और यही हमारी और 'मायापुरी' के पाठकों की भी !

#hema malini birthday celebration #hema malini birthday photos #hema malini birthday party #hema malini birthday date #hema malini 75th birthday pics #hema malini dharmendra movie #hema malini dharmendra love story #hema malini dharmendra wedding #hema malini daughter photos #hema malini daughters name #hema malini esha deol #hema malini date of birth
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe