Advertisment

Movie Baghban के 20 साल पूरे होने पर Hema Malini ने Amitabh Bachchan के बारे में कही ये बात

author-image
By Richa Mishra
New Update
hema malini amitabh bachchan hindi movie baghban completed 20years

20 years of Baghban : दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस  हेमा मालिनी की फॅमिली फिल्म बागबान 3 अक्टूबर 2023  को अपनी रिलीज के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ने अपने शानदार प्रदर्शन और दिल छू लेने वाली कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया. हालाँकि, हेमा मालिनी फिल्म में चार वयस्क पुरुषों की माँ की भूमिका निभाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थीं क्योंकि उन्होंने पहले स्क्रीन पर माँ की भूमिका नहीं निभाई थी. उन्होंने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन सेट पर कैसे थे और समय के साथ वह कैसे बदल गए हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हेमा ने कहा, ''मैं आश्वस्त नहीं थी क्योंकि मुझे चार बुजुर्ग लड़कों की मां की भूमिका निभानी थी. मुझे बहुत अजीब लग रहा था 'मैं ऐसा कैसे करूं, मैंने ऐसी मां का रोल कभी किया ही नहीं किसी फिल्म में', तब मेरी मां ने कहा, 'अगर अमिताभ बच्चन कर रहे हैं' यह, तो आप भी कर सकते हैं, कोई बात नहीं. वह आपके विपरीत है.” 

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ''सबने खुशी-खुशी काम किया इस फिल्म में. (सभी ने खुशी-खुशी फिल्म पर काम किया.) जब अमित जी सेट पर प्रवेश करते थे, तो वह इतनी रोशनी लेकर आते थे कि सभी कर्मचारी चमक उठते थे और कहते थे, 'अरे अमित जी आ गए', उनको लगता था अब कोई मज़ाक करेगा. . अमित जी आ गए. वे सोचते कि अब वह कुछ मौज करेगा. वह बहुत खुशमिजाज़ और मौज-मस्ती करने वाला हुआ करते  थे. मुझे नहीं लगता कि वह अब वैसे  है. पता नहीं, आज कल थोड़ा सीरियस हो गए हैं. (पता नहीं, वह आजकल ज्यादा गंभीर हो गए  है).”

रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित और बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित, बागबान अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बीच सबसे चर्चित सहयोग में से एक बनी हुई है. यह फिल्म 2003 में रिलीज होने पर एक बड़ी हिट बन गई. इसमें सलमान खान, रिमी सेन, अमन वर्मा, दिव्या दत्ता और परेश रावल भी शामिल हैं. इस फिल्म के गाने भी फिल्म की कहानी की तरह ही लोगों के दिल और जुबा पर अभी भी हैं. फिल्म का गाना वो मखना बहुत ही ट्रेंडिंग गाना है लोग आज भी ये गाना गुनगुनाते हैं 

 बागवान  मूवी का मोस्ट पॉपुलर मेरी मखना गाना 

Advertisment
Latest Stories