/mayapuri/media/post_banners/d2955f571bb160de3fc306ea017a54040b21e698be1df1644f9f2738e53c5169.png)
Esha Deol wishes newlyweds Karan Deol and Drisha Acharya: धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते करण देओल (Karan Deol) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) से 18 जून 2023 को मुंबई में शादी की. सनी देओल की शादी और रिसेप्शन में परिवार के साथ-साथ इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत लेकिन धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना इस वेडिंग सेलेब्रेशन से गायब रही. इस बीच शादी के कुछ दिनों बाद हेमा मालिनी की बेटी ईशा (Esha Deol) ने सोशल मीडिया पर नवविवाहित जोड़े को बधाई दी.
ईशा देओल ने करण देओल को दी शादी की बधाई (Esha Deol wishes newlyweds Karan Deol and Drisha Acharya)
/mayapuri/media/post_attachments/d90d20abeff44b8f4a10fd72cff96d1903af2cabc98e77585abe66c64c9fbba0.jpg)
आपको बता दें कि मंगलवार, 20 जून 2023 को ईशा देओल ने करण देओल और द्रिशा आचार्य को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया उन्होंने लिखा, “बधाई हो करण और द्रिशा. आप दोनों को जीवन भर साथ और खुशी की कामना”. बता दें ईशा देओल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं. वहीं उनकी छोटी बहन अहाना देओल हैं. जबकि अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल उनके सौतेले भाई हैं. दरअसल, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चे सनी, बॉबी, अजिता और विजेता देओल हैं. दूसरी ओर, जून 2012 में जब ईशा देओल ने व्यवसायी भरत तख्तानी से शादी की, तो सनी और बॉबी समारोह में शामिल नहीं हुए.
करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी में शामिल हुए कई सितारे
https://www.instagram.com/p/CtttPnWJvYo/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==/mayapuri/media/post_attachments/2f6fa352baae44216c3abded956634b94b55cbd22324b0e48d2bb11618413215.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/815704aefa04f0dacc23d6d539eb23383c481d9e5f16980cd1d4ef74d872c632.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2e788e3b838a6a66cca16e3724edd9441525a407c19ac87b1995bbc2f1495adf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/adc3c53ba7246fd6af4cb0ab8abd7fd36cd9eed63e68a0a7763de93485b03958.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/54c5049efc65b8e10f3efd10bb0f6d12d49c752f9bb0255caff9c4384c6d3b82.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1560bf0568d723dde9bd0d4ea811c84e2d44c827d648884b1710afddba68409c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5e70d2575270d486e681ed6f8d59e579a411d3d38abc508af8c179c7aa7bdf3c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e2d55cf4a51327fa55475163471f9e7549e64f2d766a619174064da9204e598a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/81f63c72483bed752000de04e075f8c01ce2c61dcda73713f75b0803a0130739.jpg)
बता दें, हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य की शादी हुई, जिसके ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इनमें सलमान खान, प्रेम चोपड़ा, शत्रुघ्न सिन्हा और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज सितारों के नाम शामिल हैं. वहीं, करण देओल ने शादी की कुछ तस्वीरों में अपनी दादी प्रकाश कौर और मां पूजा देओल की झलक भी दिखाई है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)