हेमा मालिनी ने लॉन्च किया गुलज़ार साहब की जीवनी 'गुलज़ार साहब हज़ार राहें मुड़के देखी' By Mayapuri Desk 11 Jan 2024 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भारतीय कवि और गीतकार गुलज़ार साहब के नाम से तो हम सब वाकिफ हैं. उनकी लिखी कवितायें हो या गीत हम सब उनके मुरीद हैं. बच्चों के स्कूल में प्रार्थना के तौर पर उनके द्वारा लिखा गया गीत, 'हमको मन की शक्ति देना' अपनाया गया था. उनके द्वारा लिखे गए गीतों और कविताओं को कई किताबों का रूप भी दिया गया है. आपको बता दें गुलज़ार साहब के ऑडियोबुक्स और इंग्लिश नॉवेल भी उपलब्ध हैं. लोक सभा की सदस्य हेमा मालिनी ने गुलज़ार साहब की जीवनी पर लिखी गयी किताब का प्रमोचन किया. इस किताब का नाम 'गुलज़ार साहब…हज़ार रहें मुड़के देखि...' रखा गया है. पुस्तक का विमोचन वाणी प्रकाशन ग्रुप द्वारा किया गया. अपनी जीवनी पर लिखी किताब के लॉन्च के मौके पर गुलज़ार साहब उजली धोती, कुर्ते और सॉल में मौजूद थे. किताब को लॉन्च करने के लिए आयी हेमा मालिनी ने फ्लोरल प्रिंट की बनारसी साड़ी के साथ बेहद हीं खूबसूरत नेकपीस पहना था, इस सिंपल अवतार में भी हेमा मालिनी बला की खूबसूरत दिख रहीं थीं. इस मौके पर कई दिग्गज कलाकार और लेखक मौजूद थे, सबने गुलज़ार साहब से जुड़ी अपनी यादें शेयर की और गुलज़ार साहब को एक पौधा गिफ्ट दिया. इस मौके पर उपस्थित सभी को किताब तोहफें में दिया गया. आयुषी सिन्हा हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article