/mayapuri/media/post_banners/d8c7219b06c474697eb34836f257f9f21c3ef752da59d9976b3415278181fb52.png)
Hema Malini shares throwback pictures with mother: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) को ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है. अपने समय की दिग्गज एक्ट्रेसस में से एक रहीं हेमा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की भी दीवानी थीं. वहीं अनुभवी एक्ट्रेस से राजनेता बनीं हेमा मालिनी ने बुधवार को अपनी मां जया चक्रवर्ती (Jaya Chakravarthy) को उनकी जयंती पर एक प्यारी सी शुभकामनाएं दीं.
हेमा मालिनी ने अपनी मां को किया याद
/mayapuri/media/post_attachments/1c3d34bbfe988de16a3201fb6656c3f19bc609a119c6a9d79063f4d7fc8feaf8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/31143ca4cb167ea12cce0941aa4ee1bf9136c0ca0923d4c188404db23cf7804d.jpg)
आपको बता दें हेमा मालिनी का अपनी मां के साथ बहुत करीबी रिश्ता था. इसके साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ स्नैपशॉट का एक वीडियो शेयर किया. हेमा मालिनी ने अपनी मां का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनकी हर चीज की आभारी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है! यह मेरी प्यारी मां का जन्मदिन है, जिसे मैं हर साल तब से मनाती हूं जब से उन्होंने मुझे छोड़ा है. मैं इस दिन बहुत आत्मनिरीक्षण करती हूं, कितना याद करती हूं, उन्होंने मेरे जीवन और करियर में योगदान दिया है और आज मैं जो कुछ भी हूं, उसके लिए मैं उनकी आभारी हूं, धन्यवाद अम्मा. मेरा प्यार हमेशा".
एक्ट्रेस के साथ एक राजनेता है हेमा मालिनी
/mayapuri/media/post_attachments/f6fd9657c20638c19ea08737b2dfb2df1421c874cd282ee81628b6fa1ab976d9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/341ec02988e93bb61b860753b3edfef67542163aa500ed5f1bb31602c7ba59ba.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f47338352c3a5e27c5e26d3dd4a3c6420dd12dfe63acf58f186d0dbac0fb6afc.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेमा मालिनी ने साल 1963 में तमिल फिल्म इधु साथियम से अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने साल 1968 की फिल्म सपनों का सौदागर से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. उन्हें आखिरी बार राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत शिमला मिर्ची (2020) में देखा गया था. वहीं हेमा मालिनी एक राजनेता भी हैं. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर 2014 और 2019 में लगातार दो बार मथुरा लोकसभा सीट जीती. इससे पहले वह राज्यसभा की सदस्य थीं.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)