Advertisment

Hema Malini Tribute Meera Bai: मीरा बाई की 525वीं जयंती पर Hema Malini ने किया नृत्य नाटिका

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Hema Malini Tribute Meera Bai: मीरा बाई की 525वीं जयंती पर Hema Malini ने किया नृत्य नाटिका

Hema Malini tribute to Meera Bai: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धमेंद्र की पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उनकी एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को संत मीरा बाई (Meera Bai) की 525वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मीरा बाई को श्रद्धांजलि (Hema Malini tribute to Meera Bai) देने के लिए एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की थी.

हेमा मालिनी ने अपने नृत्य नाटिका के जरिए मीरा बाई को दी श्रद्धांजलि

हाल ही में 23 नवंबर 2023, गुरुवार को मथुरावासियों ने मीरा बाई की 525वीं जयंती मनाई. इस महत्वपूर्ण घटना के सम्मान में हेमा मालिनी ने एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसमें भगवान कृष्ण के प्रति संत के गहरे स्नेह को दर्शाया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. वहीं हेमा मालिनी अपनी परफॉर्मेंस के दौरान गोल्डन बॉर्डर से सजे येलो लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

कौन थी मीरा बाई

मीराबाई (1498-1547) सोलहवीं शताब्दी की एक कृष्ण भक्त और कवयित्री थीं. मीरा बाई ने कृष्ण भक्ति के स्फुट पदों की रचना की है. संत रैदास या रविदास उनके गुरु थे.

पीएम मोदी ने की एक्ट्रेस की तारीफ 

हेमा मालिनी के डांस परफॉर्मेंस को देखकर पीएम मोदी ने एक्ट्रेस की तारीफ की. पीएम मोदी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ठमथुरा के ‘ब्रज रज महोत्सव’ में अद्भुत और अलौकिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए प्रख्यात अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी जी के साथ ही इससे जुड़े अपने सभी परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार. संत मीराबाई के जीवन के हर पहलू को समर्पित उनकी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Advertisment
Latest Stories