/mayapuri/media/post_banners/6fb8feb6f617d1304f150b559e9148f7d7a597f28e667cf1d3201ad0bb4f42d1.jpg)
Hera Pheri 3: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं आयुष्मान खुराना स्टारर ड्रीम गर्ल 2 दो दिन रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म के बाद परेश रावल हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे. इस बीच परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर कई खुलासे किए हैं.
परेश रावल ने 'हेरा फेरी 4' को लेकर कहीं ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/8766fd1fa45ef401c7674338f02f75089689a9721ffd3c5ef1c86c6b0f610742.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fa4647e964936335afaaf214f3f55a4f6248005b8b0057977fb17af06724cc13.jpg)
आपको बता दें कि बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के निर्माताओं ने जब से फिल्म के अगले भाग यानी 'हेरा फेरी 3' की आधिकारिक घोषणा की है, तब से वे फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस बीच परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्टर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने जितनी शानदार परफॉर्मेंस दी है, फिर भी उन्हें लगता है कि उनसे कुछ कमी रह गई है, जिसकी भरपाई वह हेरा फेरी 3 में करेंगे. परेश रावल ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ''हमें इसके इर्द-गिर्द बहुत लगन से काम करना चाहिए और इसे बहुत ही विनम्रता के साथ व्यवहार करना चाहिए. हमें इसे अपवित्र नहीं बनाना चाहिए. जब मैं 'फिर हेरा फेरी' के लिए डबिंग कर रहा था, तो मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. मुझे एहसास हुआ कि मैंने पाप किया है, बहुत ही जघन्य पाप. लेकिन यह मामला था. ऐसा कहने के बाद, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए मैं इतना ओवरकॉन्फिडेंट हो गया हूं कि हेरा फेरी 3 के साथ कोई गलती नहीं करूंगा.
हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे अक्षय कुमार
/mayapuri/media/post_attachments/089a1c2f653cbf858009d823e83091a673fe27157ded8b035fac1da32bd923be.jpg)
बता दें हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की कास्टिंग पर प्रतिक्रिया के बाद निर्माताओं ने एक्टर को हटा दिया और आगामी किस्त में इसके ऑऱिजनल एक्टर्स को कास्ट कर लिया. फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में होंगे. निर्माताओं ने फिल्म में एक स्पेशल भूमिका के लिए संजय दत्त को भी चुना है. अगर बात हम वर्कफ्रंट की करें तो परेश रावल जल्द ही 'ड्रीम गर्ल 2' में दिखाई देंगे, जिसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)