Advertisment

फैमिली के साथ मनाऊंगी नया साल- जैकलिन फर्नांडिस

author-image
By Sulena Majumdar Arora
फैमिली के साथ मनाऊंगी नया साल- जैकलिन फर्नांडिस
New Update

वर्ष 2017  जैकलीन के लिए बेहद सफल वर्ष रहा। उनकी हाल की फिल्म 'जुड़वा 2' सुपरहिट रही। उन्होंने सलमान के साथ 'रेस 3'की शूटिंग भी शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए जैकलिन के पास ऑफर्स की भीड़ लग गई है, खबरों की माने तो वे अपनी हिट डांस नंबर जैसे, 'सूरज डूबा है यारों', 'जुम्मे की रात'  चित्तियाँ कलाइयां, डिस्को डिस्को, पोल डांस, चलती है क्या नौ से बारह, ऊंची है बिल्डिंग,  पर देश विदेश में परफॉर्म कर सकती है। उनकी लोकप्रियता के चलते उनको ब्रांड एंडोर्समेंट के ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिस पर वर्ष 2018 में वे काम करेंगी। जब उन्हें नववर्ष की प्लानिंग के बारे में पूछा तो वे बोली, ' मैं इस वर्ष क्रिसमस त्यौहार अपनी फैमिली के साथ नहीं बना पाई क्योंकि मैं शूटिंग में बेहद व्यस्त थी, लेकिन मैं नव वर्ष सेलिब्रेशंस अपनी फैमिली के साथ जरूर मनाऊंगी। मैं ऐसा सोचती हूं कि हमें हर त्यौहार अपने परिवार के साथ मना कर एक यादगार मोमेंट बना लेना चाहिए ताकि जिंदगी में आगे चलकर हम जब पीछे मुड़कर देखें तो हमारे पास बहुत सी अच्छी यादें हो। मैं बहरीन में पैदा हुई थी और काफी समय तक वही रही, मेरे चार भाई बहनों और मम्मी डैडी के साथ हम ने वहां कई नव वर्ष मनाएं थे।

मेरे पेरेंट्स ने हमेशा कुछ ऐसा फन पार्टी की तैयारी की ताकि हम बच्चे बहुत खुश हो, उन्होंने हमें तरह-तरह के गिफ्टस दिए। मैं अपने परिवार के साथ नव वर्ष पार्टी सेलिब्रेट करने के साथ-साथ कई अनाथ आश्रमों में भी जाना चाहूंगी। मैं जानती हूं कि वहाँ के बच्चे भी नव वर्ष उत्सव मनाना चाहते हैं लेकिन उनके पास उत्सव मनाने के लिए परिवार नहीं होता। इसलिए मैं उनके साथ उत्सव मनाना चाहती हूं।' नव वर्ष में आप क्या तोहफा मांगना चाहेंगी? पूछने पर जैक्लिन ने कहा, 'मैं कोई वस्तु नहीं चाहती, बस मैं चाहती हूं अपने परिवार की खुशियां और अच्छी सेहत। मेरी भी अच्छी सेहत और दुनिया में हर इंसान के लिए अच्छी सेहत और खुशी की दुआ करती हूँ, क्योंकि मेरी नजर में अच्छी सेहत से बढ़कर और कुछ नहीं है। मायापुरी के पाठकों और मेरे सारे फ्रेंड्स को हैप्पी न्यू ईयर।

#jacqueline fernandez
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe