/mayapuri/media/post_banners/23fd522b68c4dedf7b5811d269b28c41bcf1549ab483388786cd6c557663faae.jpg)
रणवीर सिंह नव वर्ष की तैयारी में जोश से भरे हुए है। वर्ष 2018 के स्वागत में वे जश्न और पार्टी के माहौल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें है। उनसे जब बीते वर्ष 2017 और नए वर्ष 2018 की बातें पूछती हूँ तो वे कहते है, ' वर्ष 2017 मेरे लिये एक बहुत कर्मठ और व्यस्त साल रहा। फ़िल्म 'पद्मावती' की तैयारी और शूटिंग में हम सब आकंठ डूबे हुए थे। मैं अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों से भी कटकर, अपने रोल को आत्मसत करने में लगा हुआ था। सबसे मिलना जुलना छोड़ चुका था, मोबाइल, इंटरनेट को भी बंद रखा था, मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपना काम उस फ़िल्म में सही अंदाज़ से पूरा किया। अब मै फिर अपने नैचरल मोड पर लौट आया हूँ।
मैंने अपना हेयर स्टाइल बदल ली है। मैं अपने परिवार और दोस्तों को अब समय देने लगा हूँ ताकि उनकी शिकायत दूर हो जाय। अब मैं इस नए वर्ष के साथ खूब एन्जॉय करूँगा, नई फिल्मों को चुनने में ध्यान लगाउँगा।' 'नए वर्ष के लिये कोई रेज़ुलेशन?' यह पूछने पर वे हँसते हुए बोले, 'मेरी मम्मी चाहती है कि मै सीरियसली यह रेज़ुलेशन लूँ की अब मै अपनी आने वाली किसी फ़िल्म में मरने का दृश्य नहीं करू। दरअसल अब तक मेरी प्रत्येक फ़िल्म के एंड में मुझे मरने का दृश्य करना पड़ा, जो मेरी माँ को बहुत पीड़ा देती रही। ठीक है मैं भी उनकी बात मान गया हूँ। हैप्पी न्यूबयर टू एव्री वन।'