Advertisment

मेरे चाहने वालो की पसंद ही मेरी पसंद है- सलमान खान

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
मेरे चाहने वालो की पसंद ही मेरी पसंद है- सलमान खान

पच्चीस  दिसम्बर से फर्स्ट जनवरी तक सलमान के पास जश्न, पार्टी और धूमधाम मनाने का परफेक्ट मौका भी है और दस्तूर भी है, क्रिसमस के तुरन्त बाद यानि सत्ताईस दिसम्बर को सलमान का बर्थडे आता है, उसके बाद आता है वर्ष का अंतिम दिन इकतीस दिसम्बर और फिर न्यू ईयर फर्स्ट जनवरी। तो वे क्या प्रोग्राम बना रहें हैं इस बार? पूछने पर सलमान ने कंधे उचकाते हुए कहा, 'मुझे नही लगता कि मै एकतीस दिसम्बर  और न्यू ईयर पर मुम्बई में होऊंगा। इस बार यहाँ फ़िलहाल तो कोई पार्टी शार्टी का इरादा नही हैं। इरादा तो यह है कि इस वर्ष मै अपने पुरे परिवार को एक अदद वेकेशन पर ले जाऊँगा। कहीं दूर दराज के एक बेहद खूबसूरत लोकेशन पर कुछ दिनों की छुटियाँ मनाने का इरादा है, मेरा परिवार बहुत खुश होगा। सच कहूँ तो वाकई बहुत दिन हो गए मुझे वेकेशन पर गए हुए।

Advertisment

अब कुछ दिनों के रेलक्सेशन के बाद न्यू इयर पर मैं बड़े जोश के साथ अपनी अगली फ़िल्मों की शूटिंग पर लग जाऊंगा।' नव वर्ष के तोहफे के रूप में सलमान ने अपने चाहने वालों को 'टाइगर जिन्दा है' जैसी धाँसू फ़िल्म दी है जो प्रत्येक सिनेमा हॉल में पहले से ही हाउस फुल का बोर्ड लगा चुकी है, आने वाले वर्ष में सलमान किस तरह की फ़िल्म पेश कर रहें है अपने फैन्स को? पूछने पर वे बोले, 'भारत, रेस 3, दबंग 3, और किक का सीक्वल और ये उस तरह की फ़िल्में हैं जैसा मेरे फैंस मुझसे चाहते है, अब कोई एक्सपेरिमेंट नहीँ, सिर्फ अपने चाहने वालो की पसंद ही मेरी पसंद है। और हाँ, हैप्पी न्यू ईयर कहना चाहूँगा मै सारे पाठकों, दर्षकों और फैंस को।'

Advertisment
Latest Stories