बचपन का न्यू ईयर सेलिब्रेशन आज भी याद हैं- शाहरुख खान By Sulena Majumdar Arora 30 Dec 2017 | एडिट 30 Dec 2017 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर जी हाँ, वर्ष 2017 की विदाई के साथ साथ वर्ष 2018 के स्वागत के लिये आप और हम यानि हम सभी बड़े जोश और उम्मीदों के साथ तैयारियाँ कर रहे है। बचपन में मनाई गयी क्रिसमस और न्यू इयर पार्टियों का जश्न और धूमधड़ाके आज भी याद है। हम सब बच्चे अपने अपने पॉकेट मनी जमा करते रहते थे ताकि न्यू इयर पार्टी मना सके। उस समय पैसे कम पड़ जाते थे लेकिन जोश और जूनून में कोई कमी नहीं होती थी। आज पैसों की कोई कमी नहीं लेकिन बचपन के उन दिनों की महक की कमी पड़ जाती है। मुम्बई आये हुए मुझे पच्चीस वर्ष हो गए। यानि मुम्बई में मैंने पच्चीस नव वर्ष मना लिये। जब आया था तो यही सोचा था की दो नए वर्ष मना कर और दो फिल्में या दो टीवी सीरियल करके दिल्ली लौट जाऊँगा। लेकिन मेरी फिल्में चल निकली और मैंने यहाँ पच्चीस नव वर्ष के जश्न और पार्टी मना लिये और जब तक जीयूँगा यहीं नव वर्ष का स्वागत करता रहूंगा। अब मै अपने बच्चों के साथ और अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाता हूँ, बच्चे जहाँ चलकर न्यू ईयर मनाने की जिद करते है मैं उनकी इच्छा पूरी करता हूँ, पिछली बार दुबई गया था। खैर, आप सबको न्यू इयर की ढेर सारी विशेज के साथ एक रिक्वेस्ट भी करना चाहूँगा की आप लोग भले ही जी भर कर पार्टी मनाईये, खूब मजे कीजिये लेकिन पीने पिलाने में कंट्रोल रखिये। हो सके तो नशे से दूर ही रहिये और कम से कम नशा कर के गाडी मत चलाइये। अपनी और दूसरों की जान की फ़िक्र और कद्र कीजिए। #shah rukh khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article