Advertisment

30 नवबंर को होगी शाहरूख की फिल्म के खिलाफ सुनवाई

author-image
By Shyam Sharma
New Update
30 नवबंर को होगी शाहरूख की फिल्म के खिलाफ सुनवाई

शाहरूख खान की फिल्म ‘जीरो’ के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ सिख समुदाय ने फिल्म के एक सीन के खिलाफ केस दायर किया हुआ है , जिसमें शाहरूख कमर में कृपाण लगाये हुये हैं। उनका कहना है कि फिल्म के ट्रेलर सिखों की भावनाओं को आहत करने वाले हैं। एडवोकेट अमृत सिंह खालसा ने इस महीने की शुरूआत में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी। उस याचिका में फिल्म से वो सीन हटाने की मांग की गई है जिसमें शाहरूख ने  सिखों की पवित्र कृपाण कमर में पहन रखी है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट फिल्म के निर्माता निर्देशक को फिल्म से वो सीन हटाने का आदेश दे।

Advertisment

एडवोकेट खालसा ने सेंसर बोर्ड से भी गुजारिश की है कि जब तक फिल्म से आपत्ति जनक सीन न हटा लिये जाये तब तक वो फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट न दें। फिल्म के ट्रेलर में शाहरूख खान कच्छा पहने हुये हैं उनके गले में पांच सो के नोटां की माला है तथा उन्होंने कमर में कृपाण लगाई हुई है। सिख समुदाय का कहना है कि उनके यहां कृपाण को ‘रहत मर्यादा’ की रस्म पूरी करने के बाद धारण किया जाता है।

Advertisment
Latest Stories