/mayapuri/media/post_banners/f3822019db80477a5dae1fbcf76646a8062c39d589fb6a72bed71595be87f72a.jpg)
बॉलीवुड में इन दिनों जैसे शादी का दौर चल रहा है। सोनम कपूर की शादी और अचानक नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी की खबर के बाद अब म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने भी गुपचुप तरीके से शादी करके सबको सरप्राइज कर दिया है।
बेटा भी हुआ शामिल
खबर है कि एक प्राइवेट फंक्शन में हिमेश रेशमिया और टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। खबर है कि हिमेश रेशमिया के बेटे स्वयं भी इस शादी का हिस्सा बने। ये शादी नई दिल्ली के एक गुरुद्वारे में हुई है।
सोनिया बनी थी शादी खत्म होने की वजह
आपको बता दें कि ये हिमेश रेशमिया की दूसरी शादी होगी। वो अपनी पहली बीवी कोमल को 22 साल के रिश्ते में रहने के बाद तलाक दे चुके हैं। पिछले साल जून में ही हिमेश का तलाक हुआ है। खबरें थीं की हिमेश और सोनिया की नजदीकियां ही उनकी पहली शादी के खत्म होने का वजह बनी थी।
सोनिया कपूर टीवी की प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं। वो 'कैसा ये प्यार है', 'जुगनी चली जलंधर', 'यस बॉस', 'रिमिक्स' जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। खबर है कि हिमेश और सोनिया पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.