बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हिमेश रेशमिया एक रियलिटी शो में लिजेंडरी जज बनकर आये थे। इस दौरान उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी मिशल से पोलिश भाषा सीखने की कोशिश की। इस शाम प्रतिभागियों को दी गई चुनौतियों के लिये उनका एनर्जी लेवल देखकर हिमेश हैरान रह गये और उन्होंने उनके साथ परफॉर्म भी किया। वह भारत के लिये मिशल का प्यार देखकर प्रभावित हुये और वे उसकी कड़ी मेहनत एवं अपनी भाषा के लिये प्रेम को लेकर उनकी तारीफ करना चाहते थे। हालांकि, हिमेश के लिये पोलिश भाषा बोलना काफी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने किसी तरह पोलिश भाषा बोली और सभी को हंसाया भी।
हिमेश ने अपनी खुशी जताते हुये कहा, ‘‘मिशल एक बेहद अनूठे प्रतिभागी हैं, वह हिन्दी भाषा अच्छी तरह नहीं जानते हैं, लेकिन गाना बखूबी गाते हैं। उन्होंने अपने अंदर की भारतीयता को अपनाया है और इस पर उन्हें गर्व है। मैं उनके इस प्रयास से काफी खुश हूं और उनके परफॉर्मेंस ने मेरा दिल जीत लिया। इसके लिये मैं उन्हें उनकी भाषा में बधाई देना चाहता था। मैंने पहली बार पोलिश बोलने की कोशिश की और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनके जैसा टीचर मिला। इसके साथ ही बादशाह, सुनिधि और प्रीतम के साथ पैनल में शामिल होना भी मेरे लिये एक बेहतरीन अवसर था। वह इस शो में प्रतिभागियों के लिये परफेक्ट मेंटर्स हैं। दिल है हिन्दुस्तानी 2 का शुक्रिया कि उसने मुझे इन तीनों से फिर से मिलने का मौका दिया।‘‘
स्टारप्लस के म्यूज़िक रियलिटी शो, ‘दिल है हिन्दुस्तानी 2’ ने सारे बंधनों को तोड़कर, सारे हिन्दुस्तानी दिलों को एक साथ लाकर भारत का मान बढ़ाया है। यह वह मंच है जो भारतीय संगीत का विश्व पर होने वाले असर का जश्न मनाता है। इसमें सारे प्रतियोगी जाने-माने भारतीय गानों में अपना रंग मिला रहे हैं। इस शो में संगीत जगत के सितारे सुनिधि चौहान, प्रीतम और बादशाह इन प्रतियोगियों के सोलो, ड्यो और ग्रुप परफॉर्मेंस को जज कर रहे हैं।