बॉलीवुड में टॉप गाने देने वाले हिमेश रेशमिया कभी अपनी आवाज़ को लेकर क्रिटिसाइज भी हुए है लेकिन उन्होंने अपने इसी स्टाइल को यूएसपी बना लिया. अक्सर बॉलीवुड में उन्हें हर कोई कहता था की वह नाक से गाने गाते. बल्कि इसी अंदाज को उन्होंने अपनी पहचान बनाया और हिट हो गए. वह एक ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर रहे, जिसे बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड हिमेश को 'आशिक बनाया आपने' के लिए मिला था.
हिमेश पहले भारतीय हैं जिन्होंने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में परफॉर्म किया था.
हिमेश ने बॉलीवुड में काफी हिट गाने दिए है जैसे आशिक बनाया आपने, 'तेरा सुरूर', 'झलक दिखला जा', 'शकालाका बूम बूम', 'हुक्का बार', 'चलाओ ना नैनों से बाण', 'तंदूरी नाइट्स' जैसे तमाम हिट नंबर्स दिए. उनकी सिंगिंग का जादू केवल इंडिया में ही नहीं, विदेश में भी सिर चढ़कर बोलता है. 'टोपी वाले' हिमेश पहले भारतीय हैं जिन्होंने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में परफॉर्म किया था.
इतना ही नहीं एक बार हिमेश रेशमिया का नाम माइकल जैक्सन से भी जुड़ चुका है. एक वेबसाइट के मुताबिक साल 2011 में एक अनाउंसमेंट हुई थी कि हिमेश एक फ्रेंच डायरेक्टर के साथ हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म का नाम था 'ए स्टार इज किल्ड'. इसकी कहानी पॉप स्टार माइकल जैक्सन की डेथ मिस्ट्री पर आधारित थी. हिमेश इस फिल्म में म्यूजिक देने वाले थे. लेकिन किसी वजह से वो फिल्म नहीं बन पाई अगर ऐसा होता तो ए आर रहमान की ही तरह उनका नाम हॉलीवुड में भी शुमार होता.