Zee TV के Sa Re Ga Ma Pa के एक और शानदार सीज़न में जज बने हिमेश रेशमिया By Mayapuri Desk 19 Jul 2023 | एडिट 19 Jul 2023 13:18 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पिछले तीस वर्षों से ज़ी टीवी ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे कुछ रोमांचक नॉन-फिक्शन फॉर्मेट्स दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बन गए, बल्कि आज भी चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। पिछले साल सारेगामापा लिटिल चैंप्स की जोरदार सफलता के बाद अब ज़ी टीवी का आइकाॅनिक सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा एक बार फिर देश के उभरते सिंगर्स को अपनी मधुर आवाज सुनाने और संगीत की दुनिया में करियर बनाने का मौका देने लौट आया है। इस सीज़न को और ज्यादा रोमांचक बनाने और कंटेस्टेंट्स को सही मार्गदर्शन और ट्रेनिंग देने के लिए ज़ी टीवी ने एक बार फिर पॉपुलर सिंगर, म्यूज़िक डायरेक्टर, सॉन्ग राइटर एवं प्रोड्यूसर हिमेश रेशमिया को सारेगामापा 2023 के जज के रूप में शामिल किया है। इस शो के सबसे चहेते जजों में एक हिमेश इस सीज़न में छठवीं बार जज की कुर्सी पर नजर आएंगे और इस तरह वो सारेगामापा पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले जज बन गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री को 'तेरा सुरूर', 'आपकी कशिश' और 'मुझको याद सताए तेरी' जैसे कई शानदार गाने देने वाले हिमेश अब एक बार फिर देश भर के फ्रेश टैलेंट की खोज करने और उन्हें अगला बड़ा सिंगिंग सेंसेशन बनने के लिए ट्रेनिंग देने को तैयार हैं। हिमेश रेशमिया ने कहा, "सारेगामापा में वापस आकर बहुत अच्छा लगता है... मैंने इससे पहले इसके कई सीज़न जज किए हैं और मैं कुछ और देखने की चाहत में इसमें वापसी करता रहता हूं क्योंकि मेरे दिल में इस शो की एक खास जगह है। इस शो ने बहुत-से टैलेंटेड सिंगर्स को संगीत जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए एक मंच दिया है।" वो आगे कहते हैं, "इस सीज़न में शो के बेहद टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स के लिए एक बेमिसाल मौका भी पेश किया जा रहा है, जहां हर सिंगर ऑफ द वीक को ज़ी म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर अपना ओरिजिनल गाना रिलीज़ करने का सुनहरा मौका मिलेगा। इस चैनल की तरफ से उठाया गया यह कदम वाकई काबिले तारीफ है। अब मुझे इंडिया के टॉप टैलेंट्स का बेमिसाल सफर देखने का बेसब्री से इंतजार है, जहां वे देशभर के दर्शकों का दिल जीतने के लिए मुकाबला करेंगे।" जहां सारेगामापा के आने वाले सीज़न के लिए हिमेश का उत्साह साफ नजर आ रहा है, वहीं इस शो के लिए देश भर में ऑन-ग्राउंड ऑडिशंस की शुरुआत भी हो चुकी है। गुवाहाटी और कोलकाता जैसे शहरों में ऑडिशन पहले ही जबर्दस्त हिट हो चुके हैं, जहां बहुत-से टैलेंटेड सिंगर्स ने मेगा ऑडिशन राउंड में जाने के लिए मुकाबला किया। अभी बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, वडोदरा पुणे और जयपुर में ऑडिशंस होने बाकी है, और ऐसे में सारेगामापा सारे देश पर छा जाने को तैयार हैं जहां बेस्ट सिंगिंग टैलेंट इस मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगे। तब तक आप भी बने रहिए, क्योंकि सारेगामापा के नए सीज़न का प्रीमियर जल्द होने जा रहा है सिर्फ ज़ी टीवी पर। #zee tv stars हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article