/mayapuri/media/post_banners/d5da5c1080384f9af7fe905cc71e06ba50669472a2758bc52bf02a6b2ebca63d.jpg)
Country Of Blind Teaser: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर घर में पहचान पाने वाली हिना खान (Hina Khan) काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. यही नहीं हिना खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड (Country Of Blind) में नजर आएंगी जिसका टीजर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है. अंग्रेजी उपन्यास लेखक एचजी वेल्स की कहानी पर आधारित फिल्म में हिना खान अहम किरदार में नजर आएंगी.
कंट्री ऑफ ब्लाइंड का टीजर हुआ रिलीज
?si=3SMHLP4-MNCtsgF2
आपको बता दें कि हिना खान और शोएब निकाश शाह की फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का टीजर रिलीज मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. यह फिल्म अमेरिका में 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी. फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड में इनामुलहक, प्रधुम्न सिंह मॉल, अनुष्का सेन, नमिता लाल, मीर सरवर, जितेंद्र राय, अहमर हैदर और हुसैन खान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं.
ब्लाइंड लोगों पर आधारित है फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/397fe3d6c3534f51707af42498409c5a8e3e06ad0d5388b6a76a5992e3b4b7ea.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/724da6fa056714daedbc9475b967ba4265ef1f9c51ca971b79b68a20a55b3672.jpg)
वहीं कंट्री ऑफ द ब्लाइंड एच.जी. यह एक हिंदी फिल्म है जो वेल्स की एक शॉर्ट कहानी पर आधारित है. फिल्म का लेखन और निर्देशन रहमत शाह काजमी (Rahhat Shah Kazmi) ने किया है. फिल्म का निर्माण रहमत शाह काजमी, तारिक खान, ज़ेबा साजिद और नमिता लाल ने किया है. अगर हम बात फिल्म की कहानी की करें तो फिल्म की कहानी एक ऐसी दुनिया के बारे में है जहां हर कोई अंधा है. इस दुनिया में एक आंख वाला व्यक्ति आता है, जो इस दुनिया के लोगों के लिए एक नई दुनिया का द्वार खोलता है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)