/mayapuri/media/post_banners/46c6d8f5733db9c0931ff9e1b6c082f4db3135eb03a06ed8e4e1f32c14445cae.jpg)
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उनके हर स्टाइल और ग्लैमरस लुक को फैंस पसंद करते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं उनकी तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। एक बार फिर हिना की कुछ तस्वीरें सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/dbd845eef7e1e48bb53da96db0b0b540010d0f9a08a0f7a61b38db7d5a73693e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/86a4ed8d5b0b01da5e2e70471f23caf0b55d5039ea32fe76e1f97bc986c7f2b9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1865ee7e7cf280f33a854b7939a09f8e326afbeb86525506720ec4ce300d0ee9.jpg)
दरअसल हिना ने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों में हिना लाइट ब्लू कुर्ती और व्हाइट धोती सलवार पहने हुए बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। इस दौरान हिना सुहाने मौसम और बारिश को एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। लाइट मेकअप के साथ खुले बाल और ब्लैक शेड्स उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। तस्वीरों में हिना का ग्लैमरस अंदाज साफ देखने को मिल रहा है।तस्वीरें शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है-ये मौसम और ये बारिश। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/9f4174cf80cf972866e4c0d51c5096069c54b89e24c7faddeb7994c5fab0ee41.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bdb207e053b15038be7ecd8504f3ecae440b8fca23de0c42c03ff7e5cd1c3226.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/89cedb889de08ed840e6ccef9341b2fb08372fc752c8c49fef918af1a67d910d.jpg)
बता दें कि टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' छोड़ने के बाद हिना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग बिजी हैं। कुछ समय पहले हिना यूरोप के कई इलाकों में घूम रही थी। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म 'द लास्ट विश' के लिए शूटिंग की। इस फिल्म में हिना एक शादीशुदा महिला के किरदार में होंगी। इस फिल्म की पहली स्क्रीनिंग उन्होंने कांस फेस्टिवल में ही रखी थी।हिना अपनी पहली फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद जल्द ही दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी होने वाली हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/c793e9b869888aca3714fa6513c536ef74d782eade39ae134cbb5f99b26f91fd.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)