/mayapuri/media/post_banners/37c07db1384f1cd8f657d89bec35da131a0860d41536eb4ee4c0d02138de3bea.jpg)
“कसौटी जिंदगी की 2” शो लम्बे समय से हिना खान की वजह से चर्चाओ में बना हुआ हैं. हिना का शो से बहार होने की खबर लगातार सामने आ रही थी.
/mayapuri/media/post_attachments/54022cd6c6b41a2962ff223c6ae2faadedf40345767132ddee06bcc6379d058a.jpg)
लेकिन फाइनली कसौटी जिंदगी की 2 की पूरी टीम ने हिना खान को अलविदा कह दिया हैं. पूरी टीम ने हिना को अलविदा कहते हुए फेयरवेल पार्टी भी दी. इस पार्टी की कई तस्वीरे हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/558f3c8a18641896f6805ef8599b1e3b2ff793425b990c0dba5e43f95d2db094.jpg)
हिना ने पोस्ट करते हुए लिखा, आप सबको बहुत याद करुँगी. शुक्रिया, एरिका और पार्थ. तेस्विरो में हिना अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं. हिना हर बार की तरह बेहद खुबसुरत नजर आ रही हैं.
हिना का शो से जुड़ा आखरी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में उनकी मौत का प्लान किया जा रहा हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/53d7badac4502f3ff0b352e826ebd34fc07e68c5e161ce784d9bfeb8ad734417.jpg)
इस शो का अहम किरदार कोमोलिका रही हैं लेकिन जब इस किरदार को ख़त्म किया जा रहा है तो शो में मिस्टर बजाज नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. मिस्टर बजाज का किरदार करण वाही निभाएगे.
/mayapuri/media/post_attachments/e6372e7ea8039426d215d0dee9195e985ae822a1711b844235257eea634f01fd.jpg)
शो को हिना ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से छोड़ा हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)