/mayapuri/media/post_banners/9933197c790c3c6ebd74749599851e4ab9f798c85daf48eb3840697cd99936a8.jpg)
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उनके हर स्टाइल और ग्लैमरस लुक को फैंस पसंद करते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं उनकी तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/92881762a1fcd06afb459a5426955cf58b2477524b7ed39259a02a18b1f677bb.jpg)
हाल ही में एक बार फिर हिना की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल हिना 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में धमाकेदार डेब्यू करने के बाद स्विट्जरलैंड में मस्ती कर रही हैं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में हिना स्कई ब्लू कलर के आउटफिट पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। बिना मेकअप के हिना बेहद खूबसूरत और स्टनिंग दिख रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए हिना स्टाइलिश येलो सनग्लासेज लगाए हुए काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। इस आउटफिट के साथ ब्राउन बैली को टीमअप किया है। तस्वीरों में हिना काफी ग्लैमरस लग रहा था।
/mayapuri/media/post_attachments/94ea956b09c98d59bd9f41847f4ac48ad7f24674ff1775767d32aad376614d17.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9d4f7a45ecad45a1a6b65595dce35b67630293ce28638be6864305bac64f4701.jpg)
हिना खान इन दिनों अपने कोमोलिका के किरदार को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। वह अपने लटके झटकों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। उनका किरदार काफी स्टाइलिश हैं। इसके अलावा हिना जल्द ही फिल्म 'लाइन्स' बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। फिल्म की कहानी कश्मीर के इर्द गिर्द घूमने वाली है। इस फिल्म में हिना के अलावा फरीदा जलाल भी मुख्य किरदार में हैं। वही हिना ‘सोलमेट’ नाम के एक शॉर्ट फिल्म में भी दिखाई देने वाली हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/5564f08d161329e4120fa459ae802bb69b280b625f65d865472f76910fc0e562.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9ceaf0fcf285e83a82b14726c4bc115c793574a2bda3df20ae8082cbfa4c8b09.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/61b82e401a7cb8632764da41c586543e1eafb287c27ede4014b5fcc5599073a7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4e22bf8e67eee7f25919bf7c5e5f4834157a7c0975e3789286a145043887d554.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)