प्रिंटेड कपड़े का यूज़ कर हिना खान ने घर पर ही बनाया रीयूजेबल मास्क ,वीडियो देखे यहाँ

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
प्रिंटेड कपड़े का यूज़ कर हिना खान ने घर पर ही बनाया रीयूजेबल मास्क  ,वीडियो देखे यहाँ

हिना खान ने सिखाया घर पर होम मेड रीयूजेबल मास्क बनाने का सही तरीका, खुद सिलाई कर तैयार किए परिवार के लिए मास्क

भारत में हर रोज़ कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों से घर में रहने , साफ़ सफाई का ध्यान रखने से लेकर मास्क पहने तक की सलाह दी जा रही हैं। लोग जब भी अपने घर से किसी भी जरुरी काम से निकल रहे हैं , तो वो मास्क पहनकर ही निकलते हैं। मगर इसी बीच मास्क और सेनिटाइजर की खपत काफी बढ़ गई हैं। बाजार में भी अब मास्क की कमी आने लगी है ऐसे में एक्ट्रेस हिना खान खुद अपने पर पर रीयूजेबल मास्क बनाने का सही तरीका सिखा रही है।

होम मेड रीयूजेबल मास्क

हिना खान इन दिनों घर पर क्वारैंटाइन होकर फैंस को जमकर इंस्पायर कर रही हैं। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुद सिलाई करके मास्क तैयार किए हैं।

ट्यूटोरियल वीडियो के साथ हिना लिखती हैं, 'होम मेड रीयूजेबल मास्क। तो ये मेरा पहली कोशिश है कि आसानी से घर पर मास्क कैसे बनाएं। मैंने प्रोसेस और मास्क को जितना हो सके उतना इंट्रेस्टिंग बनाने की कोशिश की है और आशा है कि इससे कई लोगों को घर पर मास्क बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा। हम इसमें एक साथ हैं। चलो कोविड 19 से लड़ें'।

बाजार से लाई गए सामान को भी सेनिटाइज करने का सिखाया तरीका

प्रिंटेड कपड़े का यूज़ कर हिना खान ने घर पर ही बनाया रीयूजेबल मास्क  ,वीडियो देखे यहाँ

Source - Instagram

हिना खान कई दिनों से फैंस को जागरुक करने के काम में लगी हुई है, उन्होंने कुछ ही समय पहले बाजार से लाई गई सब्जी को सही तरह से सेनिटाइज करने की जानकारी भी वीडियो के जरिए दी थी। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सारा सामान बाजार से लाते हैं जिसमें काफी खतरा होता है। ये घातक हो सकता है इसलिए इन कमियों को दूर करने के लिए अपना तरीका शेयर करने की कोशिश कर रही हूं। आशा करती हूं आप सबके लिए ये मददगार होगा। सुरक्षित रहिए’।

शेयर की गई वीडियो में हिना सबसे पहले पानी से भरी बाल्टी में लिक्विड सोप और डेटोल मिला रही हैं। इस पानी की मदद से उन्होंने बाजार से लाया गया हर सामान एक-एक करके अच्छी तरह साफ किया है। इसके लिए उन्होंने तैयार किए गए पानी को कपड़े में लगाकर सामान को पोछा है। बाद में उन्होंने फलों और हरी सब्जियों को साफ गरम पानी में डालकर साफ किया है। हिना ने घर में जाने से पहले खुदको भी पूरी तरह सेनिटाइज किया था। उन्होंने ये भी बताया कि घर वापस आकर वो इस्तेमाल किए हर कपड़े, जूते, बैग और हेयरबैंड को भी धोती हैं।

और पढ़ेंः सुनील ग्रोवर का वीडियो है बेहद फनी, बोले- घर पर रहोगे तो जल्दी खुलेगें शराब के ठेके

Latest Stories