Advertisment

हिना खान की हॉट फोटोज पर, लोगों ने कहा अल्लाह से डरो

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
हिना खान की हॉट फोटोज पर, लोगों ने कहा अल्लाह से डरो

टीवी की ग्लैमर्स एक्ट्रेस में शुमार हिना खान अपने काम को लेकर तो चर्चा में रहती हैं लेकिन उससे ज्यादा वो अपनी फोटोज हॉट और खूबसूरत तस्वीरों को लेकर रहती हैं सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती हैं। इन दिनों हिना मालदीव में हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं।

Advertisment

इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन खूबसूरत फोटोज में हिना खान बेहद सेक्सी लग रही हैं.समुद्र किनारे सन ग्लासेस लगाए रेड प्रिंटेड आउटफिट में कमाल की लग रही। हिना की इन फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं ज्यादातर यूजर्स हिना की फोटो पर हॉट लग रही हैं सेक्सी लग रही हैं गॉर्जियस लग रही हैं जैसे तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं वही एक यूजर्स हिना से काफी नाराज दिखाई दिया उसने हिना की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा मुस्लिम हो शर्म करो फिर ऐसी फिजूल ड्रेसिंग अल्लाह से डरो। तो वही एक यूजर लिखा हिना खान आप मुस्लिम ब्यूटी हो।

हिना खान की हॉट फोटोज पर, लोगों ने कहा अल्लाह से डरो

हिना खान की हॉट फोटोज पर, लोगों ने कहा अल्लाह से डरो

इन दोनों कमेंट पर आप लोगों की मानसिकता देख सकते हो जहां एक यूजर को इस बात से प्रॉब्लम है की हिना ने ऐसे कपड़े क्यों पहने तो वही एक यूजर हिना की खूबसूरती पर गर्व कर रही हैं। खैर हिना के साथ ऐसा पहली बार नही हुआ जब हिना को ऐसी तस्वीरें को लेकर लोगों ने ऐसे कमेंट किए हो इससे पहले भी हिना को ऐसी मानसिकता का सामना करना पड़ा लेकिन इससे हिना को कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि उन्हें नसीहत देने वालों से ज्यादा उनको पसंद करने वाले ज्यादा है।

आपको बता दें की हिना को हाल ही में एशिया की सबसे सेक्सी वुमेन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। हिना स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरूआत की थी इसके बाद हिना ने पीछे मुड़कर नही देखा। हिना ने 2017-18 में खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 और बिगबॉस सीजन 11 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी दोनों ही शो में हिना रनर अप रही थी। हिना कई फिल्मों में भी नजर आने वाली है जैसे हैक्ड, लाइन्स, सॉलमेट, विश लिस्ट , द कंट्री ऑफ ब्लाइंड खबर है की ये सारी फिल्में अगले साल ही रिलीज होगी। हाल ही में हिना एक म्यूजिक वीडियो रांझना में प्रियांक शर्मा के अपोजिट नजर आई है इस वीडियो को हिना के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

और पढ़े:

नुशरत भरुचा ने शेयर की बिकिनी तस्वीरें लोगों ने दी कपड़े ना पहनने की सलाह

Advertisment
Latest Stories